Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस की क्रूज मिसाइल को हवा में उड़ाया, देखें वीडियो

चश्मदीदों द्वारा शूट किए गए सेलफोन वीडियो में एक क्रूज मिसाइल को घरों के ऊपर उड़ते हुए देखा जा सकता है. इस इंटरसेप्ट किए जाने पर अचानक विस्फोट हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह उन दो मिसाइलों में से एक है, जिन्हें बुधवार को यूक्रेन ने मार गिराया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग चल रही है.
कीव:

 रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग लगातार जारी है. रूस ने अपने मिसाइल हमलों से यूक्रेन के तमाम शहर और इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह कर दिए हैं. हालांकि, यूक्रेनी सेना रूस के हमलों को दिलेरी से जवाब दे रही है. इस बीच बुधवार को यूक्रेन ने रूस के एक क्रूज मिसाइल को राजधानी कीव के ऊपर हवा में ही मार गिराया है. इसका वीडियो फुटेज भी सामने आया है. वहीं, यूक्रेन के निप्रो शहर में रॉकेट हमले से 14 लोगों के घायल होने की खबर है.

चश्मदीदों द्वारा शूट किए गए सेलफोन वीडियो में एक क्रूज मिसाइल को घरों के ऊपर उड़ते हुए देखा जा सकता है. इस इंटरसेप्ट किए जाने पर अचानक विस्फोट हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह उन दो मिसाइलों में से एक है, जिन्हें बुधवार को यूक्रेन ने मार गिराया था.

वहीं, रेडिट पर पोस्ट किया गया एक अन्य वीडियो दूसरे मिसाइल को गिराता हुआ दिखाई देता है. हालांकि, NDTV स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को यूक्रेन के शहरों में रूस ने कई हमले किए. इस सप्ताह रूसी मिसाइलों की बौछार तब हुई, जब अधिकारियों ने यूक्रेन को काला सागर के माध्यम से अनाज निर्यात करने की अनुमति देने वाले समझौते के विस्तार की घोषणा की. इसका मकसद भोजन की वैश्विक आपूर्ति में मदद करना है.

Advertisement

कीव क्षेत्रीय प्रशासन ने घोषणा की, 'कीव के ऊपर दो क्रूज मिसाइलें मार गिराई गईं. अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है.' वहीं, निप्रॉपेट्रोस के मध्य क्षेत्र के प्रमुख वैलेन्टिन रेज़्निचेंको ने कहा कि रूस ने इन हमलों में नीप्रो के प्रशासनिक केंद्र को निशाना बनाया. यूक्रेन के निप्रो शहर में रॉकेट हमले से 14 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

इससे पहले रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा समेत कई शहरों पर मिसाइलें दागीं. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि रूस की कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में भी जा गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. पोलिश मीडिया के अनुसार, ये मिसाइलें यूक्रेन की सीमा के पास पोलिश गांव प्रेजेवोडो में गिरी हैं, जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई है. यह मिसाइल हमला उसी समय हुए जब मॉस्को ने यूक्रेन के सबसे पश्चिमी शहर लवीव पर बैराज मिसाइल लॉन्च की थी.

Advertisement


इस घटनाक्रम के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने आपात बैठक की. उन्होंने इस बैठक के बाद कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए पोलैंड सेना की कुछ अतिरिक्त यूनिट्स को को तैनात किया गया है. हमारा विशेष ध्यान हवाई क्षेत्र की निगरानी पर है. 

ये भी पढ़ें:-

यूक्रेन जंग: कीव में 2 बड़े धमाकों की आवाज, लोगों की चिंता-बड़े हमले की फिराक में रूसी सेना

पोलैंड हमले की तस्वीरें दिखाती हैं कि यूक्रेनी मिसाइल से हुआ धमाका : रूस

Featured Video Of The Day
Budget 2025 के बाद FM Nirmala Sitharaman का Sanjay Pugalia के साथ NDTV पर पहला Exclusive Interview