Donald Trump's का 'Truth Social' है खबरों में, लेकिन इस वजह से...

Truth Social एंड्राइड फोन और वेब ब्राउज़र के लिए उपलब्ध नहीं है. ना ही ये अमेरिका से बाहर रहने वालों के लिए है. यह ऐप केवल अमेरिका में आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.   

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Donald Trump के Truth Social में हैं कई तकनीकी खामियां

अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)को जब फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से बैन किया गया था तभी उन्होंने घोषणा की थी कि वो अपना नया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लेकर आएंगे. अब उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) लॉन्च भी किया लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ढेर सारी कमियां हैं. ट्रंप ने इस प्लैटफॉर्म को खास कर ट्विटर के जवाब में उतारा था. जब डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने पिछले साल अमेरिकी संसद पर हमला किया था, तब ट्विटर ने पूर्व राष्ट्रपति को बैन कर दिया था. ट्विटर ने कहा था कि ट्रंप ने झूठा दावा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई है.  इस दावे के कारण 6 जनवरी, 2021 को हिंसा भड़क उठी थी. बीबीसी ने जब ट्रुथ सोशल प्लैटफॉर्म को टेस्ट किया तो उनके 2 इंजीनियर्स को यहां 1.5 मिलियन लोग ऐसे मिले जो इसे प्रयोग नहीं कर पा रहे थे. यह इस साल 21 फरवरी को लॉन्च किया गया था.  

Truth Social एंड्राइड फोन और वेब ब्राउज़र के लिए उपलब्ध नहीं है. ना ही ये अमेरिका से बाहर रहने वालों के लिए है. यह ऐप केवल अमेरिका में आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.   

सिमिलर वेब के अनुसार, ट्रुथ सोशल टॉप 100 डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में से नहीं है. इस लिस्ट में यूट्यूब, टिकटॉक. इंस्टाग्राम और फेसबुक ही आगे हैं.  

Advertisement

अमेरिका की न्यूज़ वेबसाइट  Axios ने बताया कि Truth Social में बहुत सारी तकनीकी खामियां हैं. इसी वजह से इसे सभी प्रयोगकर्ताओं के लिए रिलीज़ नहीं किया जा रहा.  

Advertisement

ट्रंप की समर्थक डेविन नून्स ने कहा था कि यह ऐप मार्च के आखिर तक पूरी तरह से काम करने लगेगा.  

Advertisement

एक बिजनेस इनसाइड स्फाट ने एप पर रजिस्टर किया था और तीन हफ्ते बाद वो इसे प्रयोग कर पाया था. रिपोर्टर का कहना है कि ट्रुथ सोशल पर काफी ओरिजन कंटेंट नहीं है और बेहद कम यूज़र्स हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article