इमिग्रेशन यूरोप को कर रहा ख़त्म... डोनाल्ड ट्रंप की स्कॉटलैंड में बड़ी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र के 2020 के अनुमानों के अनुसार, लगभग 8.7 करोड़ अंतरराष्ट्रीय प्रवासी यूरोप में रह रहे थे. दूसरी बार राष्‍ट्रपति बन व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ट्रंप ने एक सख्त आव्रजन-विरोधी नीति अपनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों यूरोप यात्रा पर हैं...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप को इमिग्रेशन को लेकर सख्त चेतावनी दी और समय रहते जागने को कहा
  • ट्रंप ने यूरोपीय देशों को अवैध आव्रजन पर नियंत्रण लगाने और इसे रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
  • ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सख्त सुरक्षा लागू कर अवैध घुसपैठ रोकने और कई प्रवासियों को निकाला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्कॉटलैंड:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 'इमिग्रेशन' के मुद्दे पर यूरोप को चेताया है. ट्रंप का कहना है कि इमिग्रेशन यूरोप को खत्‍म कर रहा है, समय रहते उसे जाग जाना चाहिए. राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को स्कॉटलैंड में एयर फ़ोर्स वन से उतरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूरोपीय देशों को आव्रजन पर लगाम लगाने की ज़रूरत है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन नीति काफी सख्त है, जिसका उद्देश्य अवैध अप्रवासियों को रोकना और अमेरिकी नागरिकों के हितों की रक्षा करना है. 

ट्रंप ने कहा, 'इमिग्रेशन के मामले में, आपको अपने काम में जुट जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो यूरोप आपके पास नहीं रहेगा. इसलिए आपको अपने काम में जुट जाना होगा.' ट्रंप के पिता फ्रेड और माता मैरी ऐनी मैकलियोड यूरोप से अमेरिका आकर बस गए थे. उन्‍होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों को इस 'भयानक आक्रमण' को रोकने की ज़रूरत है.

ट्रंप ने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने इसे होने नहीं दिया है, और उन्हें उचित श्रेय नहीं मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी उनके नाम बता सकता हूं, लेकिन मैं दूसरों को शर्मिंदा नहीं करना चाहता हूं. यह इमिग्रेशन यूरोप को खत्म कर रहा है.'

ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर सख्ती बरतने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, पिछले महीने हमारे देश में कोई भी घुस नहीं पाया. हमने वहां घुस आए बहुत से बुरे लोगों को बाहर निकाला.'

संयुक्त राष्ट्र के 2020 के अनुमानों के अनुसार, लगभग 8.7 करोड़ अंतरराष्ट्रीय प्रवासी यूरोप में रह रहे थे. दूसरी बार राष्‍ट्रपति बन व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ट्रंप ने एक सख्त आव्रजन-विरोधी नीति अपनाई है. उन्होंने अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े प्रवासी निर्वासन कार्यक्रम का नेतृत्व करने का संकल्प लिया है और अब तक हज़ारों 'विदेशियों' को अमेरिका से बाहर कर चुके हैं. उनकी सख्‍त इमिग्रेशन पॉलिसी ने दुनिया में सबसे बड़ी प्रवासी आबादी वाले अमेरिका में उथल-पुथल मचा दी है. इसे लेकर कई विरोध प्रदर्शन भी अमेरिका में देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि वह अपनी यूरोप यात्रा के दौरान स्कॉटलैंड स्थित अपनी दो गोल्फ़ प्रॉपर्टी का दौरा करेंगे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाक़ात करेंगे. उन्होंने कहा कि स्टारमर के साथ उनकी मुलाक़ात पहले से हुए व्यापार समझौते का जश्न मनाने से ज़्यादा उस पर आगे काम जारी रखने की होगी. यह दोनों के लिए एक बेहतरीन सौदा है.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar