डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अब ट्रांसजेंडर नहीं बन पाएंगे सैनिक, अमेरिकी सेना ने भर्ती पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद ही ये साफ कर दिया था कि वह अमेरिका में अब सिर्फ दो जेंडर ही देखना चाहते हैं. एक पुरुष और दूसरी महिला. उन्होंने कहा था कि ट्रांसजेंडर के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी सेना में अब ट्रांसजेंडर की नहीं होगी भर्ती, ट्रंप के आदेश को किया गया लागू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अब ट्रांसजेंडर यूएस आर्मी में शामिल नहीं हो पाएंगे. यूएस आर्मी ने भर्ती पर तत्काल प्रभाव से इसपर रोक लगा दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद ये साफ कर दिया था कि वह ट्रांसजेंडर्स को सेना में अब नहीं देखना चाहते है. उन्होंने कहा था कि अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे - पुरुष और महिला. थर्ड जेंडर को अमेरिका में खत्म कर दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आधिकारिक नीति के मुताबिक आज से सिर्फ दो लिंग - पुरुष और महिला. 

ट्रंप ने किया था ऐलान

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही लिंग विविधता को खत्म करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर साइन करेंगे. इसमें घोषणा की गई है कि अमेरिकी संघीय सरकार सिर्फ दो लिंग - पुरुष और महिलाओं को ही मान्यता देगी. 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा था कि मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वापस लाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं. आज से संयुक्त राज्य की आधिकारिक नीति में केवल दो लिंह - पुरुष और महिला होंगे.'

तीसरे जेंडर को हेल्थ केयर में नहीं मिलेगी मदद

ट्रम्प के पहले कार्यकारी आदेशों में से एक लिंग-संबंधी नीतियों पर केंद्रित है, जिसमें घोषणा की गई है कि संघीय सरकार केवल दो लिंगों को मान्यता देगी. पुरुष और महिला. आदेश में पासपोर्ट और वीजा जैसे आधिकारिक दस्तावेजों सहित सभी सरकारी संचारों में "लिंग" शब्द का उपयोग अनिवार्य किया गया है. आधिकारिक स्पष्टीकरण के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य लैंगिक विचारधारा के कथित अतिक्रमण से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh में हिंसा पर भारत में उबाल | Hindus Attacked |Tariq Rahman | Muhammad Yunus
Topics mentioned in this article