डोनाल्ड ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किया, अब बन गया कानून

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल' बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हो गया था. 218 सांसदों ने बिल का समर्थन किया. वहीं 214 सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ वोट डाले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस कानून से अमेरिका में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम होगा.
  • बिल में टिप्स और ओवरटाइम पर टैक्स न लगाने का प्रस्ताव शामिल है.
  • ट्रंप ने इसे अमेरिका के नए स्वर्ण युग की शुरुआत बताया,
  • बिल से 20 लाख पारिवारिक फार्म एस्टेट टैक्स से बचेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने प्रमुख कर और खर्च बिल 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही अब ये कानून बन गया. इस अवसर पर ट्रंप ने कहा, "यह अच्छा है. मैंने शार्पी मार्कर से दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए." बिल पर साइन करते समय उनके चारों ओर कई रिपब्लिकन सांसद खड़े थे. 

ट्रंप कर सकेंगे अपने मन के काम

इस कानून से अमेरिका में मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम होगा.  इस बिल के पास होने से ट्रंप की कई प्रमुख नीतियों को कानूनी ताकत मिल गई, जिनमें मास डिपोर्टेशन (बड़ी संख्या में प्रवासियों को वापस भेजना), सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च, और पहले कार्यकाल की टैक्स छूट को आगे बढ़ाना शामिल हैं. इस बिल (अब कानून) में टिप्स और ओवरटाइम पर कोई टैक्स न लगाए जाने का प्रस्ताव है. शुक्रवार को अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पास हुआ तो ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "अमेरिका के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता जितना 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' है. इस बिल के साथ 2024 में आयोवा की जनता से किए गए मेरे हर बड़े वादे को पूरा किया गया है."

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं और अब न तो टिप्स पर टैक्स होगा, न ओवरटाइम पर टैक्स और न ही सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स लगेगा. आयोवा के लिए सबसे अहम ये है कि यह बिल 20 लाख से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स या 'डेथ टैक्स' से बचाता है."

अमेरिका के "नए स्वर्ण युग" की शुरुआत?

डोनाल्ड ट्रंप ने "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" के पारित होने की सराहना करते हुए इसे अमेरिका के "नए स्वर्ण युग" की शुरुआत बताया. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों ने अभी-अभी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पारित कर दिया है. हमारी पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गर्वित होगी. हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और उन सभी शानदार रिपब्लिकन सांसदों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपने वादों को पूरा करने में मदद की. एक साथ मिलकर हम वह सब कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी एक साल पहले तक नहीं की जा सकती थी. हम काम करते रहेंगे और जीतते रहेंगे. बधाई हो अमेरिका!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे Pappu Yadav | Bihar | patna