ट्रंप ने पुतिन से बढ़ाई और 'दोस्ती', यूक्रेन के लिए कैसे खड़ा हुआ ब्रिटेन, पढ़ें पूरी कहानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध विराम समझौता रूस के हित में है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रंप को पुतिन पर भरोसा...
नई दिल्‍ली:

अमेरिका और रूस के नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर उनको पूरा भरोसा है. पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन के साथ सालों से जारी युद्ध अब थम जाए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन से युद्ध विराम समझौता रूस के हित में है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा करना चाहते हैं. उधर, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटेन की यात्रा के शाही निमंत्रण की मदद से कीव के लिए सुरक्षा गारंटी हासिल करने की कोशिश की है. वाशिंगटन में जब उनकी और पीएम स्टार्मर की मुलाकात हुई, तो ट्रंप ने बेहद दोस्ताना लहजे में बात की और यहां तक ​​कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के एक तानाशाह होने की टिप्पणी को भी उन्‍होंने खारिज कर दिया, जिसने यूरोपीय राजधानियों को चिंतित कर दिया था. उन्होंने कहा, 'क्या मैंने ऐसा कहा था?'

डोनाल्‍ड ट्रंप ने साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ये भरोसा जताया कि पुतिन युद्धविराम के पक्ष में हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि ब्रिटेन अपनी सुरक्षा खुद कर सकता है. हां, अगर उन्‍हें किसी मदद की जरूरत होगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे. 

यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर फोकस- ब्रिटिश प्रधानमंत्री

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, 'हम यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर फोकस बनाए हुए हैं. हम शांति स्‍थापित करने और पिछले कई सालों से जारी नरसंहार को रोकने के लिए ट्रंप की पहल का स्वागत करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आज एक योजना पर चर्चा हुई. इससे यूक्रेन को मदद मिलेगी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में कार्रवाई के लिए वापस आने से रोकने के लिए यूक्रेन योजना बनाएगा. वहीं, ब्रिटेन और अमेरिका पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे.

Advertisement

वोलोदिमीर जेलेंस्की को ट्रंप ने कहा था तानाशाह

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति को “तानाशाह” कहे जाने के तुरंत बाद एक फोन कॉल में वोलोदिमीर जेलेंस्की को समर्थन की पेशकश की थी. ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के साथ संघर्ष से निपटने के उनके तरीके की आलोचनाओं के बाद आई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Saudi Arabia का दौरा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM Modi | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article