डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन-कमला से छीना ‘सुपर पास’, अब नहीं देख पाएंगे कोई गुप्त फाइलें

अमेरिका में यह परंपरागत रूप से शिष्टाचार रहा है कि किसी भी पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी को यह क्लीयरेंस मिला रहे. उनके पद से हटने के बाद भी इस क्लीयरेंस को हटाया नहीं जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक फैसलों पर कलम चलाए जा रहे हैं और विवादों के घेरे में भी आ रहे हैं. इस बार उनके निशाने पर आए हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और चुनाव में चुनौती पेश करने वालीं कमला हैरिस. डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों के साथ-साथ व्हाइट हाउस और नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ें कई पूर्व अधिकारियों की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. यानी अब वो अमेरिकी सरकार से जुड़ें सीक्रेट फाइलों को नहीं देख पाएंगें. ऐसा करके ट्रंप ने चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है.

इन लोगों से यह ‘सुपर पास' छीना गया है उसकी लिस्ट में बाइडेन के साथ साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, बाइडेन सरकार में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब सुलिवन के भी इस पावर को छीन लिया गया है.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी प्रमुखों को और व्हाइट हाउस को भेजे एक ज्ञापन में, ट्रंप ने कहा कि इन सभी को अब क्लासीफाइड मैटेरियल (सीक्रेट फाइलें) तक पहुंच की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

ट्रंप ने कहा है, "मैं हर कार्यकारी विभाग और एजेंसी प्रमुख को इन व्यक्तियों द्वारा ली गई किसी भी सक्रिय सुरक्षा मंजूरी (सिक्योरिटी क्लीयरेंस) को रद्द करने का निर्देश देता हूं."

Advertisement

बता दें कि अमेरिका में यह परंपरागत रूप से शिष्टाचार रहा है कि किसी भी पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी को यह क्लीयरेंस मिला रहे. उनके पद से हटने के बाद भी इस क्लीयरेंस को हटाया नहीं जाता है. लेकिन ट्रंप ने इस परंपरा को तोड़ दिया है. ट्रंप शायद बाइडेन के हाथों 2020 के चुनाव में मिली हार को भुला नहीं पाए हैं.

Advertisement

यहां एक बात का ख्याल रखना जरूरी है कि खुद ट्रंप पर अवैध रूप से सीक्रेट फाइल अपने पास रखने का आरोप लगा था, जब वो अपने पहले कार्यकाल के बाद चुनाव हार गए थे तब. उनके मार-ए-लागो रिसॉर्ट में व्हाइट हाउस की क्लासीफाइड फाइलें मिली थीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Motorola Edge 60 Pro के बारे में जानें | Technical Guruji
Topics mentioned in this article