ट्रंप के दो बड़े ऐलान, चीन को दिया 125% का झटका, 75 देशों में बढ़े टैरिफ पर 90 दिन की रोक

US-China Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर अब और तेज होती नजर आ रही है. अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 पर्सेंट कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

US Tariff: अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में मची खलबली के बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए. पहला ऐलान चीन के साथ जारी टैरिफ वॉर को और तेज करने की. जिसके तहत अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है. जबकि ट्रंप का दूसरा बड़ा ऐलान सहयोगी देशों के ट्रैरिफ पर 90 दिन की रोक का है. ट्रंप ने टैरिफ के मामले में जवाबी कार्रवाई नहीं करने वाले करीब 75 देशों पर लगने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन की रोक लगा दी है. ट्रंप के इन दो बड़े फैसले के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. 

ट्रंप ने कहा कि टैरिफ पर कई देशों ने सहयोग किया. इन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. इन सहयोगी देशों पर 90 दिनों तक 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. टैरिफ बढ़ाने की जो घोषणा बीते कुछ दिनों में ट्रंप ने की थी, वो इनपर लागू नहीं होगा. ट्रंप की घोषणा के अनुसार इन देशों से बातचीत के बाद टैरिफ पर आगे का फैसला लिया जाएगा. लेकिन चीन की जवाबी कार्रवाई से भड़के अमेरिका ने ड्रैगन पर टैरिफ और बढ़ा दिया है. 


चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा टैरिफ वॉर थमता नजर नहीं आ रहा है. अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद चीन ने भी 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की. चीन की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ 104 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर इस बात की घोषणा की. ट्रंप की इस घोषणा के साथ ही दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच चल रहा टैरिफ वॉर और तेज होता नजर आ रहा है.  


ट्रंप ने कहा- सहयोगी देशों पर 90 दिन तक 10 प्रतिशत टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से अधिक देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ में छूट देने की भी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर (Currency Manipulation) जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा.

टैरिफ पर 90 दिनों वाली रोक चीन को छोड़कर बाकी अन्य देशों पर लागू होगी. इसमें भारत सहित अन्य कई देश शामिल हैं. इन सभी देशों से बातचीत के बाद अगला फैसला लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - अमेरिका-चीन में छिड़ा टैरिफ महायुद्ध, ट्रंप के 104 % के जवाब में चीन ने दाग दी 84 % वाली मिसाइल

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC