डोनाल्ड ट्रंप की बहू अब करेंगी राजनीति! सीनेटर बनाने के लिए ससूर जी लगा रहे जान

लारा ट्रंप की शादी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक से हुई है. वो नॉर्थ कैरोलिना की ही मूल निवासी हैं और उन्होंने 2024 के चुनाव में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और ट्रंप की बहू लारा ट्रंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहू लारा ट्रंप को नॉर्थ कैरोलिना से सीनेटर बनाने की इच्छा व्यक्त की है.
  • थॉम टिलिस आगामी चुनाव में फिर से नहीं उतरेंगे, जिससे लारा को मौका मिल सकता है.
  • लारा ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना की मूल निवासी हैं और 2024 चुनाव में सह-अध्यक्ष रह चुकी हैं.
  • सीनेट में सीट के लिए मुकाबला कांटे का होने की संभावना है, जो 2026 के चुनावों में महत्वपूर्ण होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बहू लारा ट्रंप को सीनेटर (सांसद) बनाना चाहते हैं. ट्रंप ने मंगलवार को नॉर्थ कैरोलिना सीट से इसबार लारा ट्रंप को सीनेट में भेजना चाहिए. इस सीट से मौजूदा सीनेटर थॉम टिलिस टैक्स-कटौती और खर्च बिल पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ टकराव के बाद फिर से चुनाव की रेस में नहीं होंगे. अब ट्रंप ने कहा है कि थॉम टिलिस की जगह नॉर्थ कैरोलिना से लारा ट्रंप को सीनेट में भेजना चाहिए.

गौरतलब है कि सीनेट अमेरिका के संसद का उपरी सदन है और राज्यसभा की तरह ही सीनेटर का चुनाव जनता नहीं करती, बल्कि राज्य के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है.

फ्लोरिडा की यात्रा से लौटते समय ट्रंप ने अपने आधिकारिक जहाज, एयर फोर्स वन में रिपोर्टरों से कहा, "कोई इंसान जो वास्तव में (इसके लिए) महान होगा, वह लारा है."

ट्रंप ने कहा, "वह वहीं पली-बढ़ी, लेकिन वे फ्लोरिडा में रहते हैं… लारा ट्रंप एक महान इंसान है. मेरा मतलब है, वह हमेशा मेरी पहली पसंद होगी. लेकिन भले अब वो वहां नहीं रहती है, लेकिन वह हर समय वहां होती है."

गौरतलब है कि 2026 के मध्यावधि चुनावों में कुछ ही ऐसी सीनेट की सीटें हैं जहां मुकाबला कांटे के होने की उम्मीद है-  कैरोलिना सीट उनमें से एक है. मध्यावधि चुनाव में अमेरिकी संसद के दोनों सदनों का नियंत्रण दांव पर होगा.

टिलिस ट्रंप के दिल के करीब माने जाने वाले टैक्स-कटौती और खर्च बिल के खिलाफ वोट करने वाले सिर्फ तीन रिपब्लिकन में से एक थे. यह बिल मंगलवार को सबसे कम अंतर से पारित हुआ. अब यह संभावित अंतिम मंजूरी के लिए प्रतिनिधि सदन (लोकसभा जैसे) में वापस गया है.

राजनीति में एक्टिव होने की कोशिश कर रहीं ट्रंप की बहू

लारा ट्रंप की शादी डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक से हुई है. वो नॉर्थ कैरोलिना की ही मूल निवासी हैं और उन्होंने 2024 के चुनाव में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

Advertisement

जब फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो ने ट्रंप के विदेश मंत्री बनने के लिए सांसदी छोड़ दी थी, तब लारा ने उनकी जगह लेने की कोशिश की थी, लेकिन अंततः उन्होंने इस पर विचार न करने का फैसला किया. इस साल की शुरुआत में, वह फॉक्स न्यूज चैनल से जुड़ीं और वीकली शो "माई व्यू विद लारा ट्रंप" को होस्ट करती हैं.

यह भी पढ़ें: मैं डरूंगा नहीं… जोहरान ममदानी ने गिरफ्तारी और अमेरिका से निकालने की धमकी देते ट्रंप को दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8
Topics mentioned in this article