ईरान पर हमला करेंगे या नहीं, कह नहीं सकते: इजरायल के साथ जारी जंग पर डोनाल्ड ट्रंप का जवाब

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनान्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा है कि ईरान वार्ता के लिए व्‍हाइट हाउस आने को तैयार था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनान्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्‍होंने कहा है कि ईरान वार्ता के लिए व्‍हाइट हाउस आने को तैयार था. लेकिन उनका जवाब था कि अब बहुत देर हो चुकी है. ट्रंप के शब्‍दों में, 'मैंने कहा कि बात करने के लिए बहुत देर हो चुकी है. अब और एक हफ्ते पहले के बीच बहुत अंतर है.' ट्रंप ने आगे कहा, 'उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि वो व्हाइट हाउस आएं. यह हिम्‍मत की बात है लेकिन आप जानते हैं, उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं है.' 

खामेनेई को कहा 'गुडलक'  

ट्रंप से खामनेई की उस प्रतिक्रिया को लेकर भी सवाल किया गया जिसमें उन्‍होंने सरेंडर करने से मना कर दिया था. ट्रंप ने जवाब दिया, ' मैं, उन्हें बस गुड लक कहूंगा. धैर्य खत्म हो चुका है और उनका देश खंडहर हो चुका है. कई लोग मारे गए हैं और यह दुखद है.' ट्रंप से जब ईरान पर हमले के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, 'हमला करूंगा या नहीं अभी कह नहीं सकता.'

डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी वॉर्निंग 

डोनाल्‍ड ट्रंप से पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍ला खामेनेई ने अमेरिका को जवाब दिया है. खामेनेई ने कहा कि उनका देश कभी भी सरेंडर नहीं करेगा. साथ ही उन्‍होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगा. ट्रंप ने मंगलवार को खामेनेई को वॉर्निंग दी थी और कहा था कि ईरान को 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' कर देना चाहिए. खामेनेई ने अमेरिका को भी एक कड़ा संदेश जारी किया. 

ईरान नहीं करेगा सरेंडर 

उन्होंने कहा, 'अमेरिका को पता होना चाहिए कि ईरान कभी सरेंडर नहीं करेगा. साथ ही किसी भी अमेरिकी हमले के गंभीर नतीजे होंगे और ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी.' खामेनेई ने विदेशी ताकतों के खिलाफ सख्त चेतावनी भी जारी की है. उन्‍होंने साफ-साफ कहा है कि उनका देश 'एक थोपे गए युद्ध के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा. ठीक उसी तरह जैसे वह एक थोपे गए शांति के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा.' 

इजरायल के साथ जंग के बीच ईरान अपने नागरिकों से व्हाटसऐप क्यों करवा रहा डिलीट?

Featured Video Of The Day
RJD ने बंगला खाली करने से किया मना | Bihar | Tejashwi Yadav | Rabri Devi | Breaking News