डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने को लेकर दिया बड़ा अपडेट

इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं अब ट्रंप ने बताया कि इसपर तेजी से काम चल रहा है और अगले महीने ये लागू हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टैरिफ को निर्धारित समय पर आगे बढ़ाया जाएगा: ट्रंप
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर घोषित टैरिफ, योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है. कनाडा और मैक्सिको पर अगले महीने लागू होने वाले टैरिफ 'समय पर' हैं और शुरुआती देरी के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते ट्रंप ने कहा कि टैरिफ को निर्धारित समय पर आगे बढ़ाया जाएगा. ट्रंप ने साथ ही दोहराया कि 'यदि कोई हमसे शुल्क लेता है, तो हम उनसे शुल्क लेंगे.' वहीं मैक्रों ने व्यापार में "निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा" का आग्रह किया.

बात दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से व्यापार युद्ध छिड़ने का खतरा है, जिसके बारे में अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इससे वैश्विक विकास धीमा हो सकता है और मुद्रास्फीति फिर से बढ़ सकती है. 

''हम जल्द ही जवाबी शुल्क लगाएंगे"

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी सरकार भारत और चीन जैसे देशों पर जल्द जवाबी शुल्क लगाएगी. ट्रंप शुक्रवार को वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने ये बात बोली थी. ट्रंप ने वाशिंगटन में कहा था, ''हम जल्द ही जवाबी शुल्क लगाएंगे. इसका मतलब है कि वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं. यह बहुत सरल है. कोई भी कंपनी या देश, जैसे भारत या चीन या अन्य कोई... वे जो भी शुल्क लेते हैं, उतना ही. हम निष्पक्ष होना चाहते हैं ... इसलिए जवाबी शुल्क. जवाबी का मतलब है, 'वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं'.''

ये भी पढ़ें-Explainer : रूस ने क्या पाया और यूक्रेन ने क्या खोया... जानिए जंग के 3 सालों की पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: संसद में SIR पर बहस आज, संसदीय दल की होगी बैठक | Lok Sabha | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article