फेडरल आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, क्या है गोपनीय दस्तावेज़ रखने का मामला : 5 खास बातें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
77-वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर वित्तीय अपराधों के भी दर्जनों आरोप लग चुके हैं...
नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन पर गोपनीय फ़ाइलों को अनधिकृत तरीके से अपने पास रखने का आरोप लगाया गया है. कई तरह के आरोपों में जांच का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ यह अब तक का सबसे बड़ा क़ानूनी ख़तरा है, जो वर्ष 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर मैदान में उतरने पर विचार कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ मामले से जुड़ी 5 खास बातें...
  1. केंद्रीय ग्रैंड जूरी ने गोपनीय दस्तावेज़ संभालने से जुड़े सात आपराधिक मामलों में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाए हैं. पिछले साल फ्लोरिडा स्थित उनके मार-अ-लागो रिसॉर्ट में पाए गए दस्तावेज़ों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी मौजूद थी.
  2. अमेरिका के पूर्व कमांडर-इन-चीफ, जो दो बार महाभियोग का भी सामना कर चुके हैं, अब पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर केंद्र की ओर से आपराधिक आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों से उनके राजनैतिक भविष्य पर भी सवालिया निशान लगता नज़र आता है, क्योंकि वह 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.
  3. पिछले साल अगस्त में FBI ने मार-अ-लागो से 11,000 से अधिक दस्तावेज़ ज़ब्त किए थे, और उस दौरान ट्रंप को न्याय में बाधा डालने के आरोपों का सामना करना पड़ा था. आखिरकार जनवरी, 2022 में उन्होंने लगभग 200 गोपनीय दस्तावेज़ों वाले 15 बक्से नेशनल आर्काइव को सौंपे थे.
  4. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मैं निर्दोष व्यक्ति हूं... बाइडेन प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है... चुनाव में दखलअंदाज़ी, और अब तक का सबसे बड़ा 'witch hunt' जारी है... अमेरिका फिर महान बने..."
  5. 77-वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर दर्जनों वित्तीय अपराधों के आरोप लगे हैं, जिनमें एक एडल्ट फिल्मस्टार पर मुंह बंद रखने के लिए रकम दिए जाने की कथित साज़िश भी शामिल है. इस एडल्ट फिल्मस्टार ने ट्रंप के साथ संबंध होने का दावा किया था. आपराधिक मुकदमा मार्च, 2024 में शुरू होने वाला है, और वह ठीक वही समय होगा, जब अमेरिकी चुनाव का मौसम ज़ोरों पर होगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की