डोनाल्‍ड ट्रंप पर यौन शोषण मामले में 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना बरकरार, जानिए क्‍या है पूरा मामला

अमेरिका की एक अदालत ने डोनाल्‍ड ट्रंप की यौन शोषण के एक मामले में दोषमुक्‍त करने की अपील को खारिज कर दिया है. साथ ही उन पर 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी बरकरार रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

डोनाल्‍ड ट्रंप हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते हैं. एक बार फिर डोनाल्‍ड ट्रंप चर्चा में है, हालांकि कारण उनके बयान नहीं बल्कि एक अदालती मामला है. ट्रंप को एक संघीय अदालत से झटका लगा है और अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने ट्रंप की यौन शोषण के एक मामले में दोषमुक्‍त करने की अपील को खारिज कर दिया है. साथ ही उन पर 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी बरकरार रखा है. अदालत ने ट्रंप को एक लेखिका ई जीन कैरोल के यौन शोषण और उन्हें बदनाम करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया. 

क्‍या है पूरा मामला 

79 साल की राइटर कैरोल ने ट्रंप पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने साल 1996 में मैनहट्टन के फिफ्थ एवेन्यू पर लक्‍जरी  बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर के चेंजिंग रूम में उसके साथ रेप किया.  हालांकि ट्रंप ने उनके खिलाफ इस मामले को पूरी तरह से धोखाधड़ी और झूठा बताया. कैरोल ने कहा कि उसके इस मामले को सार्वजनिक होने में 20 साल से अधिक का समय लगा क्योंकि वह ट्रंप से भयभीत थीं.

हालांकि ट्रंप ने सभी आरोपों का खंडन किया है. इस मामले की कार्रवाई के दौरान ट्रंप ने गवाही नहीं दी और न ही उनकी बचाव टीम ने किसी गवाह को बुलाया. उनका एक वीडियो जूरी को दिखाया गया था. इसमें, ट्रंप ने कैरोल को "झूठा" और बीमार कहा था. ट्रंप के वकीलों ने तर्क दिया कि कैरोल ने "पैसे के लिए, राजनीतिक कारणों से ये आरोप लगाए. 

Advertisement

इस मामले में उसके वकीलों ने दो अन्य महिलाओं को गवाही देने के लिए बुलाया जिन्होंने गवाही दी कि ट्रंप ने दशकों पहले उनका यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि जूरी ने रेप के आरोप को खारिज कर दिया.

Advertisement

कई महिलाओं ने लगाए आरोप 

पूर्व व्यवसायी जेसिका लीड्स ने मैनहट्टन संघीय अदालत को बताया कि ट्रंप ने 1970 के दशक में एक फ्लाइट की बिजनेस क्लास सेक्शन में उन्हें छुआ था. वहीं पत्रकार नताशा स्टॉयनॉफ ने कहा कि ट्रंप ने 2005 में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक इंटरव्यू के दौरान उनकी सहमति के बिना उन्हें किस किया. करीब एक दर्जन महिलाओं ने 2016 के चुनाव से पहले ट्रंप पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. 

Advertisement

बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है और वो 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Android पर ऐसे तेज चलेंगे Animations देखें विडियो
Topics mentioned in this article