डोनाल्ड ट्रंप ने 2,50,000 डॉलर के गिफ्ट की जानकारी नहीं दी, इसमें PM मोदी और योगी की ओर से दिए उपहार शामिल : रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, दस्तावेजों से पता चला है कि ट्रंप परिवार को भारत से 47,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 38 लाख 85 हजार रुपये) से अधिक के अनुमानित मूल्य के 17 ऐसे उपहार मिले, जिनकी जानकारी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्‍ड ट्रम्प और उनका परिवार 100 से अधिक विदेशी उपहारों की जानकारी देने में विफल रहा
वॉशिंगटन:

दलगत लोकतांत्रिक कांग्रेस समिति ने एक रिपोर्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर आरोप लगाया है कि वह अपने परिवार को विदेशी नेताओं द्वारा दिए गए 250,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग दो करोड़ छह लाख रुपये) के उपहार के बारे में जानकारी देने में विफल रहे. रिपोर्ट के मुताबिक, उपहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित कई भारतीय नेताओं द्वारा दिए गए 47,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 38 लाख 85 हजार रुपये) के उपहार भी शामिल हैं.समिति की रिपोर्ट का शीर्षक है 'सऊदी तलवारें, भारतीय आभूषण, और डोनाल्ड ट्रम्प का एक विशालकाय साल्वाडोरन पोर्ट्रेट: प्रमुख विदेशी उपहारों की जानकारी देने में ट्रम्प प्रशासन की विफलता.'

रिपोर्ट, विदेशी उपहार और सजावट अधिनियम के तहत, कार्यालय में रहते हुए विदेशी सरकारी अधिकारियों से मिले उपहारों की जानकारी देने में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की विफलता को लेकर समिति डेमोक्रेट्स की चल रही जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष प्रस्तुत करती है. ट्रम्प, एक रिपब्लिकन नेता हैं और वह 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के पद पर थे.

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ट्रम्प और उनका परिवार 100 से अधिक विदेशी उपहारों की जानकारी देने में विफल रहा, जिनका कुल मूल्य एक मिलियन डॉलर (लगभग 8.26 करोड़) से अधिक था.नवंबर 2021 में, विदेश विभाग के महानिरीक्षक कार्यालय ने ट्रम्प प्रशासन के दौरान प्रोटोकॉल प्रमुख के कार्यालय में महत्वपूर्ण समस्याओं पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें 'कीमती लापता सामान' शामिल थे.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, दस्तावेजों से पता चला है कि ट्रंप परिवार को भारत से 47,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 38 लाख 85 हजार रुपये) से अधिक के अनुमानित मूल्य के 17 ऐसे उपहार मिले, जिनकी जानकारी नहीं है. इन उपहारों में योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया 8,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग सात लाख रुपये) का फूलदान, ताजमहल का 4,600 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.80 लाख रुपये) का मॉडल, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद द्वारा दिया गया 6,600 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5.45 लाख रुपये) का गलीचा और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए 1,900 अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.57 लाख) के उपहार शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?
Topics mentioned in this article