इवांका ट्रम्प ने दंगाइयों को कहा 'अमेरिकी देशभक्त', फिर डिलीट कर दिया ट्वीट

US Capitol Violence: ट्रंप समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन और हंगामा वाले अराजकतापूर्ण कदम को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राजद्रोह करार दिया है. अब तक इस मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फेसबुक और ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को फिलहाल ब्लॉक कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
US Capitol Hill Violence: इवांका ट्रम्प ने अपने पिता के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये विवादास्पद ट्वीट किए थे.
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने बुधवार को अमेरिकी संसद (US Parliament) भवन परिसर में हंगामा, हुड़दंग और दंगा करने वाले प्रदर्शनकरियों को एक ट्वीट में 'अमेरिकी देशभक्त' कहा है. हालांकि, बाद में उन्होंने वह ट्वीट डिलीट कर दिया. अमेरिकी मीडिया में इवांका के ट्वीट के स्क्रीशॉट्स वायरल हो रहे हैं. इस पर अमेरिकी मीडिया में कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है.

बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों द्वारा जबरन अमेरिकी संसद भवन कैपिटॉल बिल्डिंग में घुसने, वहां हंगामा और विरोध-प्रदर्शन करने के दौरान फैली हिंसा में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की बैठक बुलाई गई थी ताकि जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित किया जा सके और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की जा सके लेकिन ट्रंप समर्थकों ने उसे बाधित कर दिया.

गोलियां चलाईं, शीशे तोड़े : ट्रम्प समर्थकों ने ऐसे अमेरिकी संसद परिसर को रणक्षेत्र में बदल दिया

इवांका ने अपने पिता के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये विवादास्पद ट्वीट किए थे. उनके पिता ने उस ट्वीट में अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण रहने का अनुरोध किया था. इस पर उन्होंने लिखा था, "अमेरिकी देशभक्त - हमारे कानून प्रवर्तन का अनादर या सुरक्षा उल्लंघन अस्वीकार्य हैं. हिंसा बंद होनी चाहिए."

जैसे ही इस ट्वीट की निंदा होनी शुरू हुई, इवांका ने उसे डिलीट कर दिया लेकिन तब तक बहुत लोगों ने उसके स्क्रीनशॉट्स रख लिए थे. अब सोशल मीडिया पर वे स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं.

US संसद में हिंसा को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर कसे गए तंज, सरकारी मीडिया ने कहा - 'खूबसूरत तस्वीर'

Advertisement

CNN रिपोर्टर ने स्क्रीनशॉट्स को ट्वीट करते हुए पूछा है, "कृपया स्पष्ट करें..आपने इन लोगों को देशभक्त कहा है??" इस पर इवांका ने जवाब दिया, "नहीं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन देशभक्ति है. हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी कड़े शब्दों में आलोचना अवश्य होनी चाहिए."

बता दें कि ट्रंप समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन और हंगामा वाले अराजकतापूर्ण कदम को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राजद्रोह करार दिया है. अब तक इस मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फेसबुक और ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को फिलहाल ब्लॉक कर दिया है. 

Advertisement
वीडियो- अमेरिका में सियासी घमासान, कैपिटल बिल्डिंग में घुसे ट्रंप समर्थक

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | Shorts