डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स की आखिर क्यों की तारीफ, जानें पूरा मामला

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन मिशन पर गए थे. लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से वो वापस नहीं लौट सकें. अब दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से लाने की कवायद तेज
वॉशिंगटन:

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. अब उन्हें वापस लाने की कोशिशें तेज हो रही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ की है. ट्रंप ने अपने मैसेज में कहा कि हम आपको लेने आ रहे हैं.  78 वर्षीय ट्रंप ने गुरुवार को अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और विलियम्स को वापस लाने में मदद करने के लिए रेस्क्यू टीम को भेजने की संभावना के बारे में सोचा.

सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ में क्या बोले ट्रंप

इसके साथ ही ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस मिशन के इतना लंबा होने की वजह से जमकर सुनाया. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा कि जो बाइडेन ने उन्हें वहीं छोड़ दिया. हमारे पास दो अंतरिक्ष यात्री हैं जो अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. मैंने एलन (मस्क) से पूछा है, मैंने कहा, 'मेरा एक काम करो. क्या तुम उन्हें बाहर निकाल सकते हो?' और उनका जवाब था हां. अब वो इसकी तैयारी कर रहे हैं. इस दौरात ट्रंप खुद को सुनीता के बालों की तारीफ करने से नही रोक पाए. उन्होंने कहा कि मैं उस महिला को देख रहा हूं जिसके बाल बहुत ही घने हैं, उसके बाल बहुत अच्छे और घने हैं. कोई मजाक नहीं है, उसके बालों के साथ कोई खेल नहीं है." 

अंतरिक्ष में फंसे सुनीता और बुच के लिए ट्रंप का मैसेज

ट्रंप विलियम्स और विल्मोर के बारे में पूछे गए सवालों का उत्तर दे रहे थे, जो पिछले नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उनका क्या मैसेज है, तो ट्रंप ने कहा कि हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपको लेने आ रहे हैं. आपको इतने लंबे समय तक वहां नहीं रहना चाहिए था. बाइडेन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आपके साथ ऐसा होने दिया, लेकिन यह राष्ट्रपति ऐसा नहीं होने देंगे. हम उन्हें बाहर निकालेंगे. हम आपको लेने आ रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप ने मस्क को सौंपा सुनीता को वापस लाने का जिम्मा

इसी दौरान ट्रंप कुछ अजीब बातें भी बोल बैठे. जैसे कि उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे यानि की दोनों अंतरिक्ष यात्री एक-दूसरे को पसंद करते होंगे, लेकिन वे... शायद वे एक-दूसरे से प्यार करेंगे, मुझे नहीं पता, लेकिन उन्हें वहीं छोड़ दिया गया है. फिलहाल इसके बारे में सोचो, वहां भी खतरा है. वहां कुछ भी हो सकता है, जो कि बहुत बुरा होगा. अब उन्हें बाहर निकालना होगा. एक हफ़्ते पहले, मैंने कहा, हमारे पास वहां दो लोग हैं जिन्हें बाइडेन और कमला हैरिस ने वहां छोड़ दिया है, और वह इसे बहुत अच्छी तरह से जानता है. मैंने कहा, 'क्या आप उन्हें लाने के लिए तैयार हैं?' उन्होंने कहा, 'हां.' उनके पास एक अंतरिक्ष यान है, और वे अभी इसे तैयार कर रहे हैं, और इसलिए एलन मस्क उन्हें लेने के लिए ऊपर जा रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence