डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अंग्रेजी को अमेरिका की राष्ट्रीय भाषा घोषित करेंगे

शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो अंग्रेजी को अमेरिका की राष्ट्रीय भाषा घोषित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे टर्म की सत्ता संभालने के बाद कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने अमेरिकी की राष्ट्रीय भाषा को लेकर बड़ा फैसला किया है. शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो अंग्रेजी को अमेरिका की राष्ट्रीय भाषा घोषित करेंगे. मालूम हो कि अभी तक अमेरिका में आधिकारिक तौर पर कोई घोषित राष्ट्रीय भाषा नहीं है. हालांकि अंग्रेजी अमेरिका में बोली, लिखी और समझी जाने वाली सबसे प्रचलित भाषा है. अमेरिका के कई राज्यों में अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. अब ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिका के 250 साल पुराने संघीय इतिहास में पहली बार किसी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिलेगा. 

मालूम हो कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान भी ट्रंप अमेरिका में दूसरे भाषाओं के इस्तेमाल की आलोचना कर चुके हैं. पिछले साल ट्रंप ने एक कॉफ्रेंस में कहा था, "हमारे देश में बहुत सारी भाषाएं आ चुकी हैं. यह सबसे अजीब बात है कि कुछ ऐसी भाषाएं भी हैं जिनके बारे में इस देश में किसी ने कभी नहीं सुना है."
 

हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी अंग्रेजी को अमेरिका की राष्ट्रीय भाषा घोषित किए जाने की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसमें लिखा था कि ट्रंप इस कार्यकारी आदेश को पारित करते हैं तो यह अमेरिकी भाषा नीति में एक बड़ा होगा.

अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित करने के फैसले से पहले ट्रंप देश-दुनिया को चौंकाने वाले कई फैसले ले चुके हैं. ट्रंप इजरायल-फिलिस्तीन जंग के साथ-साथ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रुकवाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकालने का फैसला हो या अब अमेरिकी नागरिकता के लिए गोल्ड कार्ड लाने का फैसला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: Harikrishna Giri Goswami कैसे बने फिल्मी जगत के मनोज कुमार
Topics mentioned in this article