डीएनए संरचना की खोज करने वाले 97 साल के जेम्स वॉटसन का निधन, रिसर्च से लेकर आलोचनाओं तक ऐसा था सफर

डीएनए की खोज फ्रेडरिक मीशर ने 1869 में की थी. इसके बाद 1953 में जेम्स वॉटसन ने फ्रांसिसि क्रिक के साथ मिलकर डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना की खोज की थी. उन्‍हें नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोबेल से सम्‍मानित जेम्स वॉटसन का निधन हो गया. उन्‍होंने डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना खोजी थी.
  • जेम्स वॉटसन को 1962 में फ्रांसिस क्रिक और मॉरिस विल्किंस के साथ डीएनए संरचना की खोज के लिए नोबेल मिला था.
  • उन्‍होंने हार्वर्ड में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी प्रोग्राम की स्थापना की. कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब के निदेशक रहे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

डीएनए संरचना की खोज करने वाले अमेरिकी वैज्ञानिक जेम्‍स वॉटसन का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. डीएनए की खोज फ्रेडरिक मीशर ने 1869 में की थी. इसके बाद 1953 में जेम्स वॉटसन ने फ्रांसिसि क्रिक के साथ मिलकर डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना की खोज की. इसके लिए उन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया. वॉटसन ने अपनी इस खोज के साथ ही मेडिकल साइंस में एक नए रास्ते को खोल दिया. जिस वक्त वॉटसन मेडिकल साइंस में क्रांति लिख रहे थे, उस दौरान उनकी उम्र महज 24 साल थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स ने डीएनए की संरचना पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "यह बहुत खूबसूरत है."

उनका जन्म शिकागो में हुआ था और अपने करियर में उन्होंने काफी नाम कमाया. हालांकि, कुछ मामलों में जेम्स की काफी आलोचना भी हुई.

नोबेल पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित थे जेम्‍स 

जेम्स वॉटसन को उनके सहयोगियों फ्रांसिस क्रिक और वैज्ञानिक मॉरिस विल्किंस के साथ 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दोनों सहयोगियों की 2004 में मौत हो गई.

जेम्स को रोजलिंड फ्रैंकलिन और उनके छात्र रेमंड गोसलिंग के एक्स-रे रिसर्च से काफी मदद मिली थी. हालांकि, बाद में फ्रैंकलिन की "द डबल हेलिक्स" नाम की एक किताब आई, जिसमें जेम्स की काफी आलोचना हुई थी. फ्रैंकलिन एक महिला वैज्ञानिक थीं, जिनकी उस दौर में खूब चर्चा हुई थी. 1958 में उनकी मौत हो गई.

कई बयानों को लेकर खड़ा हुआ विवाद

वहीं दूसरी ओर जेम्स ने ऐसे वक्तव्य भी दिए, जिन्हें लेकर व्यापक विवाद खड़ा हुआ था. इन बयानों की वजह से उनकी कड़ी आलोचना भी हुई. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के तत्कालीन निदेशक डॉ. फ्रांसिस कोलिन्स ने 2019 में कहा था, "मैं बस यही चाहता हूं कि समाज और मानवता पर जेम्स के विचार उनकी शानदार वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि से मेल खा सकें."

Advertisement

डीएनए संरचना के जेम्‍स के जीवन की सबसे बड़ी खोज रही. इस खोज के बाद वॉटसन ने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो साल बिताए. फिर 1955 में हार्वर्ड में फैकल्टी के तौर पर शामिल हो गए. वैज्ञानिक मार्क पटाश्ने ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 1976 में हार्वर्ड छोड़ने से पहले, उन्होंने यूनिवर्सिटी के मॉलिक्यूलर बायोलॉजी प्रोग्राम की शुरुआत की थी. वॉटसन 1968 में कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब के निदेशक, 1994 में इसके अध्यक्ष और 10 साल बाद इसके चांसलर पद की जिम्मेदारी संभाली.

Featured Video Of The Day
Amit Shah on Bihar Polls: शाह के इस बयान को सुनकर चौंक जाएंगे लालू-तेजस्वी? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article