नोबेल से सम्मानित जेम्स वॉटसन का निधन हो गया. उन्होंने डीएनए की डबल हेलिक्स संरचना खोजी थी. जेम्स वॉटसन को 1962 में फ्रांसिस क्रिक और मॉरिस विल्किंस के साथ डीएनए संरचना की खोज के लिए नोबेल मिला था. उन्होंने हार्वर्ड में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी प्रोग्राम की स्थापना की. कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब के निदेशक रहे.