डेल्टा प्लेन में एकाएक लगी आग, यात्रियों ने कुछ यूं बचाई जान 

डेल्टा एयरलाइन्स अपने यात्रियों को अन्य विमानों से उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाएगी, जबकि मेंटेनेंस टीमें उस विमान की जांच कर रही हैं जिसमें आग लगी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेल्टा की फ्लाइट में लगी एकाएक आग, यात्रियों की बची जान

ऑरलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डेल्टा एयर लाइंस की एक उड़ान में एकाएक आग लग गई. CNN की रिपोर्ट के अनुसार आग कैसे लगी इसकी वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इस आग लगने के समय इस विमान में जितने भी यात्री सवार थे वो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. 

इमरजेंसी एग्जिट से यात्रियों को निकाला गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गनीमत ये रही कि विमान में जिस समय आग लगी उस दौरान विमान हवाई अड्डे पर ही था. अगर विमान हवा में होता तो इससे नुकसान का खतरा ज्यादा बढ़ सकता था. विमान में जैसे ही आग लगी उसके फौरन बाद आनन-फानन में विमान में सवार यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट की मदद से स्लाइड कराते हुए बाहर निकाला गया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. CNN के अनुसार घटना के समय विमान में 282 यात्री सवार थे. 

सीएनएन ने संघीय उड्डयन प्रशासन और डेल्टा एयर लाइन्स के हवाले से बताया कि अटलांटा जाने वाली उड़ान अभी रनवे के लिए रवाना ही हुई थी कि दो इंजनों में से एक में आग लग गई. एफएए ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप दाहिने इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं, जिसे टर्मिनल में मौजूद एक यात्री के सेलफोन द्वारा कैद किया गया.

एयरलाइन ने जारी किया बयान

इस घटना को लेकर विमान कंपनी ने भी एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि डेल्टा विमान के चालक दल ने विमान के दो इंजनों में से एक के टेलपाइप में आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने यात्री केबिन को खाली करने के लिए प्रक्रिया अपनाई. हम अपने ग्राहकों के सहयोग की सराहना करते हैं और इस अनुभव के लिए खेद व्यक्त करते हैं. सुरक्षा से ज़्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है, और डेल्टा की टीमें हमारे ग्राहकों को जल्द से जल्द उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम करेंगी. 

डेल्टा एयरलाइन्स अपने यात्रियों को अन्य विमानों से उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाएगी, जबकि मेंटेनेंस टीमें उस विमान की जांच कर रही हैं जिसमें आग लगी थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Top 10: फटाफट देखें बिहार की 10 बड़ी खबरें | Bihar News | NDTV India
Topics mentioned in this article