IDF की तरफ से आम नागरिकों को दी गई समय सीमा खत्म, सेना को गाजा पर हमले के लिए आदेश का इंतजार

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमास के लड़ाके लगातार इजरायल पर हमला (Israel-Gaza War) कर रहे हैं और इजरायल भी बदले में फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

इज़रायली सेना ने गाजा के आम नागरिकों को "सुरक्षित" दक्षिणी भाग में जाने के लिए उत्तरी गाजा में एक सुरक्षित गलियारा खोला था. एक्स पर एक पोस्ट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज ((Israel Defense Forces)) ने कहा था कि वे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस कॉरिडोर पर कोई ऑपरेशन शुरू नहीं करेंगे. एक्स पर एक पोस्ट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उनकी तरफ से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस कॉरिडोर पर कोई ऑपरेशन नहीं किया जाएगा. आईडीएफ की तरफ से दिए गए समय की सीमा खत्म हो गई है. अब इजरायल की सेना आदेश का इंतजार कर रही है. 

आईडीएफ की तरफ से कहा गया था कि गाजा निवासियों और उनके परिवारों की सुरक्षा मायने रखती है. इसमें कहा गया था कि कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की ओर जाएं. आश्वस्त रहें, हमास नेताओं ने पहले ही अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है. इससे पहले आज, इज़रायली सेना ने तस्वीरें जारी की हैं जिनमें दावा किया गया है कि हमास समूह के लोग आम नागरिकों को दक्षिणी गाजा में जाने से रोक रहे हैं. हमास समूह पर मानव ढाल का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

देश के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कल एनडीटीवी को बताया कि हमास जानबूझकर उन जगहों पर बंधक बना रहा है जहां उसे पता है कि इजराइल बमबारी करेगा. इयाल हुलता की टिप्पणी हमास के उस बयान के जवाब में थी जिसमें कहा गया था कि गाजा में इजरायली हवाई हमलों में नौ और इजरायली बंधक मारे गए हैं. इजरायली सेना गाजा में संभावित हमले की तैयारी कर रही है जिसका उद्देश्य देश इतिहास के सबसे बड़े हमले करने वाले फिलिस्तीनी समूह हमास को नष्ट करना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article