COVID-19 : WHO की कोरोना के दो नए इलाज को मंजूरी, गठिया की दवा भी है शामिल

संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दो नए कोरोना ट्रीटमेंट (इलाज) की मंजूरी दी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता ( प्रतीकात्मक फोटो)
पेरिस:

दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे निबटने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दो नए कोरोना ट्रीटमेंट (इलाज) की मंजूरी दी है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द बीएमजे ( the bmj) के अनुसार , डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने कहा कि  corticosteroids के साथ  इस्तेमाल की जाने वाली गठिया (आर्थराइटिस) की दवा  baricitinib गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेहतर साबित हुई और वेंटिलेटर की आवश्यकता कम हो गई. 

इसके अलावा विशेषज्ञों ने सिंथेटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट(synthetic antibody treatment)   सोट्रोविमैब (Sotrovimab) की सिफारिश की है. यह बुजुर्गों और मधुमेह जैसी पुरानी बीमारियों के लिए कारगर साबित हो सकता है. Corticosteroids सस्ती और आसानी से उपलब्ध हैं. जो आमतौर पर सूजन और गंभीर मामलों के खिलाफ उपयोग में लाई जाती है.

अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़ों से वायरस की लहर कम आंकना घातक होगा : विशेषज्ञ

आर्थराइटिस की दवा tocilizumab और sarilumab को जुलाई में डब्ल्यूएचओ की ओर से अनुमति मिली थी. सितंबर में डब्ल्यूएचओ द्वारा सिंथेटिक एंटीबॉडी ट्रीटमेंट Regeneron को मंजूरी दी गई थी

एक दिन में कोविड-19 के ढ़ाई लाख नए मामले, वजह डेल्टा है या फिर ओमिक्रॉन?.

Topics mentioned in this article