12 महीने में पड़ सकती है कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ की 'ज़रूरत' : Pfizer प्रमुख

सीईओ अल्बर्ट बोरला ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ वार्षिक टीकाकरण की आवश्यकता हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
वाशिंगटन:

Pfizer के प्रमुख ने गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि टीकाकरण के 12 महीने के भीतर लोगों को उनकी कंपनी की वैक्सीन की तीसरी डोज की जरूरत पड़ सकती है. सीईओ अल्बर्ट बोरला ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ वार्षिक टीकाकरण की आवश्यकता हो सकती है. सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हमें यह देखने की आवश्यकता है कि अनुक्रम क्या होगा, और कितनी बार हमें ऐसा करने की आवश्यकता है, जो कि देखा जाना बाकी है.'

उन्होंने कहा, 'एक संभावित परिदृश्य यह है कि वैक्सीन की तीसरी डोज की जरूरत होगी. यह छह महीने से 12 महीने के भीतर हो सकता है. और फिर उसके बाद से वार्षिक टीकाकरण की जरूरत होगी. लेकिन अभी इन सब की पुष्टि होना बाकी है.' साथ ही उन्होंने कहा कि वैरियंट इसमें 'अहम भूमिका' निभाएंगे. 

हरिद्वार के कुंभ मेले में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, एक अखाड़े ने किया हटने का फैसला

शोधकर्ताओं को अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन कितनी देर तक लोगों की रक्षा करेगी.

Pfizer ने इस महीने की शुरुआत में एक स्टडी पब्लिश की थी कि इसकी वैक्सीन कोरोनावायरस से बचाव के लिए 91 फीसदी तक प्रभावी है और दूसरी डोज के बाद कोरोना के गंभीर मामलों में छह महीनों तक 95 फीसदी तक प्रभावी होगी. 

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए रिकॉर्ड 2,17,353 नए COVID-19 केस

लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी यह और शोध का विषय है कि सुरक्षा छह महीने के बाद तक रहती है या नहीं.

कोरोना के सारे लक्षण लेकिन RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article