यूरोप में कोविड-19 महामारी का हो सकता है अंत: WHO

क्लूज ने कहा, "हम अनुमान लगाते हैं कि कोविड -19 खत्म होने से पहले साल के अंत तक एक बार फिर वापस आ सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि महामारी वापस आए ही."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन मार्च तक 60 प्रतिशत यूरोपीय लोगों को संक्रमित कर सकता है.
कोपेनहेगन:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप निदेशक हंस क्लूज (Hans Kluge) ने कहा है कि कोविड -19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने यूरोपीय देशों में महामारी को एक नए चरण में स्थानांतरित कर दिया है और यह समाप्त हो सकता है. उन्होंने कहा, "यह प्रशंसनीय है कि क्षेत्र एक तरह की महामारी के अंत की ओर बढ़ रहा है." 

हालांकि, समाचार एजेंसी एएफपी को दिए एक साक्षात्कार में हंस क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन मार्च तक 60 प्रतिशत यूरोपीय लोगों को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने कहा, "जब एक बार ओमिक्रॉन  का वर्तमान उछाल पूरे यूरोप में कम हो जाएगा, तब कुछ ही हफ्तों और महीने भर के अंदर वैश्विक प्रतिरक्षा विकसित हो जाएगी. यह या तो टीके की वजह से हो सकती है या संक्रमण के कारण स्वभाविक विकसित होने वाली प्रतिरक्षा के कारण हो सकती है."

क्लूज ने कहा, "हम अनुमान लगाते हैं कि कोविड -19 खत्म होने से पहले साल के अंत तक एक बार फिर वापस आ सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि महामारी वापस आए ही."

अमीर देशों में वैक्सीन की चौथी डोज की बात पर गरीब देशों में पहली खुराक भी नहीं पहुंची : WHO

शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक एंथनी फौसी ने भी रविवार को इसी तरह की संभावना जाहिर की थी. उन्होंने एबीसी न्यूज टॉक शो "दिस वीक" को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में कोविड -19 के मामलों में बहुत "तेजी से" कमी देखी गई है जो अच्छे संकेत हैं."

हालांकि, अति आत्मविश्वास के प्रति आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हाल ही में अमेरिका के पूर्वोत्तर जैसे क्षेत्रों में मामलों की संख्या में गिरावट जारी रही, तो "मुझे विश्वास है कि आप पूरे देश में बदलाव देखना शुरू कर देंगे."

Advertisement

अफ्रीका में डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि उस क्षेत्र में कोविड के मामले घट रहे हैं और ओमिक्रॉन की वजह से आई  चौथी लहर के चरम पर पहुंचने के बाद पहली बार मौत के मामलों में कमी आ रही है.
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood
Topics mentioned in this article