स्टडी में दावा, कोरोना वैक्सीन लगवाने से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 94% होती है कम

फेडरल स्टडी (Federal Study) में इस बात का दावा किया गया है कि कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए Pfizer-BioNTech और Moderna  टीके, जो दिए जा रहे हैं, वे वृद्ध वयस्कों को अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में अत्यधिक प्रभावी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्टडी में दावा, कोरोना वैक्सीन लगवाने से अस्पताल जाने की संभावना 94% होती है कम.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस से दुनियाभर में तबाही का मंज़र देखने को मिला. ऐसे में दुनियाभर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन देने का काम तेजी से चल रहा है. देखा गया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों में हॉस्पिटल में भर्ती होने और मौत का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. बुधवार को जारी फेडरल स्टडी (Federal Study) में इस बात का दावा किया गया है कि कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए Pfizer-BioNTech और Moderna  टीके, जो कोरोना संक्रमितों को दिए जा रहे हैं वे काफी प्रभावशाली यानी असरदार हैं. स्टडी में ये भी सामने आया है कि वृद्ध वयस्क, जिनमें बीमारी होने और मौत का खतरा अधिक होता है, उनमें ये टीका लगवाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की संभावना भी काफी कम हो गई. 

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि ये आश्चर्य की बात नहीं है, कोरोना वैक्सीन के परिणाम इस बात का यकीन दिला रहे हैं, क्योंकि इनसे अमेरिका में वास्तविक सबूत मिले हैं कि दोनों टीके कोविड-19 की गंभीर बीमारी को रोकने में काफी मददगार साबित हुए हैं, जैसे वे अपने क्लिनिकल ट्रायल में हुए थे.

CDC के अनुसार, स्टडी में पाया गया कि पूरी तरह से टीकाकरण किए गए 65 और उससे अधिक उम्र के लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती  होने की संभावना उन लोगों के तुलना में 94 फीसदी कम थी, जिनको टीका नहीं लगा है. वहीं, जिन लोगों को आंशिक रूप से टीका लगाया गया था, उनमें टीका न लगवाने वालों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 64% कम देखी गई. 

Advertisement

गंभीर बीमारी का जोखिम उम्र के साथ बढ़ता है और ज्यादा उम्र वाले लोगों में बीमारी का अधिक खतरा होता है, इसलिए सीडीसी ने उन्हें टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी. 

Advertisement

सीडीसी और अन्य ग्रुपों द्वारा किए गए कोरोनोवायरस टीकों के एनालिसिस में वास्तविक जीवन की स्थितियों में कोरोनोवायरस टीकों के फायदे और उनके असर का आकलन किया गया है.

Advertisement

यूके में बुधवार को जारी एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि Pfizer-BioNTech या Oxford-AstraZeneca  वैक्सीन की एक खुराक से कोरोनोवायरस का ट्रांसमिशन लगभग 50% तक कम हो सकता है.पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के शोधकर्ताओं ने कहा कि टीकाकरण के लगभग दो सप्ताह बाद सुरक्षा देखी गई है.

Advertisement

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के अध्ययन में पाया गया है कि वैक्सीन की एक खुराक लेने के तीन सप्ताह बाद कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले लोग, वैक्सीन न लेने वाले लोगों की तुलना में अपने कॉन्टैक्ट में आए लोगों में 38 से 49% कोरोना के इंफेक्शन को कम ट्रांसफर कर रहे थे. यह अध्ययन 24,000 परिवारों के 57,000 लोगों पर किया गया, जिन्हें टीकाकरण वाले व्यक्ति के संपर्क में माना गया था. 

अमेरिका में, सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन के बाद मिलने वाली सुरक्षा पर एजेंसी के परिणामों का स्वागत किया है. 

उन्होंने एक बयान में कहा, "परिणाम हमारे समुदायों और अस्पतालों के लिए आशाजनक हैं."

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau
Topics mentioned in this article