ओमिक्रॉन (Omicron) की लहर अमेरिका में फीकी पड़ रही है लेकिन कोरोना (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट की लहर के दौरान अमेरिका में दुनिया भर में कहर मचाने वाले डेल्टा वायरस (Delta Virus) की लहर भी अधिक मौत हुईं हैं. सिएटल टाइमस ने यह जानकारी दी. दैनिक अखबार सिएटल टाइम्स बताया, "पिछले साल 24 नवंबर में दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के बारे में बताया था. अमेरिका के मुताबिक तब से लेकर अब तक 30,163,600 नए संक्रमणों की पुष्टि की है और 154,750 नई मौत हुई हैं."
एक तुलना के अनुसार, 2021 में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक अमेरिका में डेल्टा वायरस की लहर के दौरान 10,917,590 नए संक्रमण हुए थे और 132,616 नई मौत हुईं थीं.
लेकिन ओमिक्रॉन की लहर के दौरान मृत्यु-दर डेल्टा वायरस की समान अवधि की तुलना में 17% अधिक रही.
इस रिपोर्ट में "अमेरिका की कोरोना के सामने कमजोरी" पर जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट कहती है जब संक्रमण की संख्या बढ़ कर 30 मिलियन पहुंच गई है तब मृत्यु दर में ज़रा सी बढ़त का मतलब भी बहुत अधिक मौतों की संख्यां बढ़ना होता है."
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि महामारी की तीसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) अब दुनिया भर में हल्का पड़ता जा रहा है. कई देशो अब कोरोना संक्रमण रोकने पर सख्त प्रतिबंध हटा रहे हैं. लेकिन, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक अधिकारी ने ओमिक्रॉन के बदले स्वरूपों BA.1,BA.2 पर चिंता जताई थी. WHO की तरफ से ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा गया, "ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) बदल रहा है और अपने कई उप स्वरूप (Sub-Lineages) बना रहा है. हम इन्हें ट्रैक कर रहे हैं. अब हमारे सामने BA.1, BA.1.1, BA.2 and BA.3. हैं. यह बेहद अविश्वस्नीय है कि कैसे ओमिक्रॉन के ताजा वेरिएंट की चिंता दुनिया में डेल्टा से अधिक हो रही है." WHO में कोविड19 टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव (Maria Van Kerkhove)ने गुरुवार को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी.