हवा में 20 मिनट तक रहने के बाद संक्रमित करने की ज्यादातर क्षमता खो देता है कोरोनावायरस: शोध

ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एरोसोल रिसर्च सेंटर के एक ताजा अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस हवा में आने के 20 मिनट बाद अपनी संक्रमण क्षमता का 90% खो देता है. हवा में पहुंचने के पहले पांच मिनट में यह अपनी अधिकांश क्षमता खो देता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संक्रमण को रोकने के सामाजिक दूरी और मास्क पहनना बेहतर है.
वॉशिंगटन:

कोरोनावायरस को बेहतर समझने के लिए कई रिसर्च सेंटर्स में शोध जारी हैं. ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एरोसोल रिसर्च सेंटर के एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि कोरोनोवायरस सांस छोड़ने के बाद हवा में 20 मिनट से ज्यादा देर तक रहने के बाद संक्रमित करने की अपनी ज्यादातर क्षमता खो देता है. खासकर लंबी दूरी पर इसके संक्रमण के फैलने की संभावना काफी कम होती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस हवा में आने के 20 मिनट बाद अपनी संक्रमण क्षमता का 90% खो देता है. हवा में पहुंचने के पहले पांच मिनट में यह अपनी अधिकांश क्षमता खो देता है. सांस छोड़ने के बाद वायरस कैसे व्यवहार करता है, इस पर चल रहे अध्ययन में यह बातें सामने आईं.

इस अध्ययन के परिणाम, जिनका अभी पीयर-रिव्यू नहीं हुआ है, इस धारणा को पुष्ट करते हैं कि वायरस मुख्य रूप से कम दूरी पर फैलता है. लिहाजा संक्रमण को रोकने के सामाजिक दूरी और मास्क पहनना बेहतर है.

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 14.78% पर

यूके में शोधकर्ताओं ने इस शोध के लिए कोरोनावायरस के पहले तीन वेरिएंट्स पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें सबसे ताजा ओमिक्रॉन वेरिएंट शामिल नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे अन्य वेरिएंट के अलग तरह से व्यवहार करने की उम्मीद नहीं करते हैं.

Advertisement

IIT Gandhinagar : आईआईटी गांधीनगर भारतीय ज्ञान प्रणाली और संस्कृतिक धरोहरों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए लेकर आया है एक नया कोर्स, डिटेल पढ़ें...

Advertisement

अध्ययन में पाया गया कि जहां ह्यूमिडिटी का स्तर 50% से कम होता है, जैसे कि कार्यालयों में पाई जाने वाली शुष्क हवा, ऐसी जगह पर वायरस पांच सेकंड के भीतर फैलने की अपनी क्षमता का आधा हिस्सा खो देता है. वहीं जब ह्यूमिडिटी लेवल 90% तक बढ़ जाता है, जैसे कि शॉवर रूम में, तब वायरस धीरे-धीरे अपनी संक्रामकता खोता है. इस दौरान आधे से ज्यादा कण पहले पांच मिनट के बाद भी संक्रामक पाए गए.

Advertisement

Video: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के रिकॉर्ड मामले

Featured Video Of The Day
New Delhi Seat पर Arvind Kejriwal के लिए कितना मुश्किल है मुक़ाबला? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article