Corona Cases in China: चीन में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 2591 नए मामले किए गए दर्ज

चीन में एक बार फिर से कोरोना महामारी (Corona) जमकर कहर बरपा रही है. देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़े हैं. नतीजतन कोरोना पर काबू पाने के लिए चीनी सरकार बेहद सख्त कदम उठा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चीन में कोरोना की खतरनाक दस्तक
बीजिंग:

चीन में एक बार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन में मंगलवार को COVID-19 के 2,591 नए मामले दर्ज किए गए. चीन के जिलिन प्रांत में 2,320, फुजियान में 110, लियाओनिंग में 36, तियानजिन और शेडोंग में 24-24, ग्वांगडोंग में 15 और हेइलोंगजियांग में 13 संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं बाकि बचे मामले 12 अन्य क्षेत्रों में दर्ज किए गए, जिनमें हेबै और जियांग्शी शामिल हैं.

इस बीच, चीन में कोविड -19 महामारी की स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है. नतीजतन 20 से अधिक प्रांतों और शहरों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के साथ लॉकडाउन भी लगा दिया है. खासकर जिलिन, हेबेई, ग्वांगडोंग और शंघाई सहित 20 से अधिक प्रांतों और शहरों में स्थिति और गंभीर हो गई है. पूरे देश में कोरोना के नए मामलों में काफी उछाल आया है. इसलिए ज्यादातर इलाकों में सरकार की तरफ से सख्त एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्रैश हुई चीनी फ्लाइट के पायलट से बार-बार की गई संपर्क साधने की कोशिश, मगर नहीं मिला कोई जवाब

Advertisement

आपको बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले ही कह चुके हैं कि बीजिंग महामारी पर लगाम लगाने के लिए अपनी "शून्य कोविड -19" नीति पर कायम रहेगा. कोरोना के बढ़ते स्वास्थ्य बजट और कर्ज को नियंत्रित करने के प्रयासों के बीच चीन की शून्य कोविड नीति ने स्थानीय सरकारों की सिरदर्दी बढ़ा दी है. हाल ही में चीन में एक साल के बाद कोरोना से दो मौतों की पुष्टि भी हुईं थीं.

Advertisement

VIDEO: तेलंगाना: सिकंदराबाद की लकड़ी के गोदाम में भीषण आग, 11 की मौत, कई झुलसे | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 3: Waqf Amendment Bill | Lok Sabha | TOP News| Latest Updates | Trump Tariff