Corona Pandemic: पाकिस्‍तान में 24 घंटों में कोरोना के 3787 नए केस, मौतों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंचा

पाकिस्‍तान में अभी 88,076 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पाकिस्‍तान में अभी तक करीब 5.8.1 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है
इस्‍लामाबाद:

Pakistan Corona cases updates: पाकिस्तान में शुक्रवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,000 के पार चली गई. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,787 नए मामले (New Corona cases in Pakistan) सामने आए.राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 1,171,578 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से कुल 26,035 लोगों की मौत हुई है. देश में 26 फरवरी 2020 को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. पाकिस्तान में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है. देश में कुल 1,055,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत से अधिक है. अभी 88,076 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है.रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 59,745 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद 3,787 नए मामले सामने आए. देश में संक्रमण दर 6.34 प्रतिशत है. इस अवधि में 6,595 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए.

मंत्रालय ने बताया कि देश में टीकाकरण अभियान भी अच्छी गति से चल रहा है और अभी तक करीब 5.8.1 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. पिछले 24 घंटे में ही 13.8 लाख खुराक दी गई.पाकिस्ताान में कोविड-19 वैश्विक महामारी की चौथी लहर की आशंका की तैयारी के बीच बुधवार को टीके की रिकॉर्ड 15.90 लाख खुराक दी गई थी. सरकार के टीका न लगवाने वाले लोगों पर कई प्रतिबंध लगाने और 17 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों लिए टीकाकरण शुरू करने के बाद टीकाकरण दर में वृद्धि दर्ज की गई है.

- - ये भी पढ़ें - -
* भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.7 फीसदी की कमी
* राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या सबसे कम
* उम्‍मीद से कहीं अधिक मुश्किल साबित हो सकती है कोविड-19 के खिलाफ जंग, यह है कारण..

Advertisement

इन पाबंदियों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. केवल पूर्ण टीकाकरण के बाद ही लोग 30 सितंबर से घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर पाएंगे और देश में आने वाले लोगों पर भी यह नियम लागू होगा. 15 अक्टूबर से केवल वे लोग ही सार्वजिनक वाहनों में यात्रा कर पाएंगे, जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां और शादी समारोह में जाने वाले लोगों को 31 अगस्त तक पहली खुराक लेनी थी और 30 सितंबर से इन जगहों पर जाने के लिए उन्हें दूसरी खुराक भी लगी होनी चाहिए. वहीं, 17 वर्ष के छात्रों को 15 सितंबर तक पहली खुराक और 15 अक्टूबर तक दूसरी खुराक लेने को कहा गया है और ऐसा ना करने पर उन्हें शिक्षण संस्थान में नहीं जाने दिया जाएगा.

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: BJP के संकल्प पत्र पर Arvind Kejriwal का हमला | NDTV India