अवैध प्रवासियों को वापस ना लेने वाले को ट्रंप दे रहे क्या दंड, कोलंबिया के उदाहरण से समझिए

व्हाइट हाउस ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि कोलंबिया ने "संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटे कोलंबिया के सभी अवैध विदेशियों को, जिनमें अमेरिकी सैन्य विमान भी शामिल हैं, बिना किसी सीमा या देरी के, अप्रतिबंधित स्वीकृति देने पर सहमति व्यक्त की है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
बोगोटा:

कोलंबिया अमेरिका में मौजूद अपने अवैध प्रवासियों को अब वापस लेने को तैयार हो गया है. व्हाइट हाउस ने कोलंबिया के इस फैसले की जानकारी दी है. व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बड़े प्रतिबंधों की धमकी दिए जाने के बाद कोलंबिया पीछे हट गया और सैन्य उड़ानों में स्वदेश भेजे जाने वाले नागरिकों को स्वीकार करने पर सहमत हो गया है. व्हाइट हाउस की घोषणा पर कोलंबिया की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई, जिसमें कहा गया कि वह लैटिन अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर टैरिफ और प्रतिबंधों की अधिकांश योजनाओं को रोक दिया गया है. 

व्हाइट हाउस ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि कोलंबिया ने "संयुक्त राज्य अमेरिका से लौटे कोलंबिया के सभी अवैध विदेशियों को, जिनमें अमेरिकी सैन्य विमान भी शामिल हैं, बिना किसी सीमा या देरी के, अप्रतिबंधित स्वीकृति देने पर सहमति व्यक्त की है."

इसमें यह भी कहा गया कि, "आज की घटनाओं से दुनिया को यह स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका का फिर से सम्मान किया गया है."  "राष्ट्रपति ट्रम्प हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करना जारी रखेंगे, और वह दुनिया के सभी अन्य देशों से अपेक्षा करते हैं कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से मौजूद अपने नागरिकों के निर्वासन को स्वीकार करने में पूर्ण सहयोग करें."

वामपंथी कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित कोलंबियाई लोगों के सैन्य विमानों को स्वीकार करने से इनकार करके ट्रम्प को नाराज कर दिया था. उन्होंने पहले कहा था कि वे प्रवासियों को वापस ले जाएंगे, लेकिन "सम्मान के साथ", जिसमें नागरिक विमान भी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bulldozer Action Banaras | Dalmandi, Manikarnika और Assi Ghat, वाराणसी में चला बुलडोजर