ऑपरेशन 'लंदन ब्रिज' या 'Unicorn': महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद सामने आया ये Codename

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. बालमोराल कैसल में उन्होंने अंतिम सांस ली है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है
लंदन:

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. बालमोराल कैसल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. इस संबंध में राज परिवार ने पुष्टि भी कर दी है. वहीं, महारानी एलिजाबेथ II की मृत्यु के बाद एक नाम "ऑपरेशन यूनिकॉर्न" की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने रानी की मृत्यु और अंतिम संस्कार के बीच पहले 10 दिनों के दौरान तैयारियों के प्रबंधन करने के लिए 'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' की रूपरेखा तैयार की थी. स्कॉटलैंड में रानी की मृत्यु के मामले में उन्होंने 'ऑपरेशन यूनिकॉर्न' के बारे में सोचा था. 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बालमोराल में उनका निधन हो गया.  बता दें कि यूनिकॉर्न स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु भी है.

महारानी की मौत को लेकर राज परिवार ने ट्वीट कर पुष्टि की है. ट्वीट में कहा गया, " महारानी का आज दोपहर बालमोराल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोराल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे."

एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, रानी की मृत्यु के संदेश को प्रसारित करने के लिए कोड "लंदन ब्रिज डाउन है" है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, महारानी की मृत्यु को लेकर एक प्लॉन का कोडनेम लंदन ब्रिज दिया गया था. इसके तहत अगर, उनकी मृत्यु स्कॉटलैंड में होने पर इसे ऑपरेशन यूनिकॉर्न कहा जाता. 

Advertisement

महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय चार्ल्स, सदियों के प्रोटोकॉल के अनुसार अब राजा बन गए हैं. रानी के 70 साल के रिकॉर्डतोड़ शासन के बाद शाही परिवार के लिए एक नया अध्याय शुरू हो गया है.

Advertisement

एलिजाबेथ द्वितीय छह फरवरी 1952 को अपने पिता किंग जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद महारानी बनीं. अगले वर्ष वेस्टमिंस्टर एबे में उनका राज्याभिषेक हुआ. उनका 70 वर्षों का शासन महारानी विक्टोरिया के शासन काल से सात वर्ष अधिक था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article