पाकिस्तान में 300 रूपये किलो बिक रही CNG, सरकार पर लगा ये बड़ा आरोप

एआरवाई न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, 70 रुपये की बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में सीएनजी की कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में CNG की कीमत इस वक्त सातवें आसमान पर है. लोगों को एक किलो सीएनजी के लिए 300 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. सीएनजी की आसमान छू रही कीमतों पर डीलर्स एसोसिएशन ने कहना है कि सरकार इस क्षेत्र को समाप्त करने की कोशिश में लगी है. सीएनजी की ये कीमतें बिना किसी सलाह के बढ़ाई गई है. एआरवाई न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, 70 रुपये की बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में सीएनजी की कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

सीएनजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल सामी खान ने एक बयान में कहा कि री-गैसीफाइड लिक्विड नेचुरल गैस (आरएलएनजी) की कीमत भी बढ़ा दी गई है. कीमतों में बढ़ोतरी पर गुस्सा जाहिर करते हुए चेयरमैन ने कहा कि सीएनजी सेक्टर में अरबों का निवेश बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएनजी को सस्ता ईंधन माना जाता था लेकिन भारी बढ़ोतरी से इसकी मांग खत्म हो जाएगी. उन्होंने यह भी मांग की कि संघीय सरकार को सीएनजी क्षेत्र को रियायती दरों पर आरएलएनजी प्रदान करनी चाहिए, अन्यथा, इसे सीएनजी क्षेत्र को पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Omicron ने नॉर्थ कोरिया का 'सुरक्षा कवच' भेदा, महज 3 दिन में कोविड के 8 लाख से ज्यादा मामले

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, 18 मई से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत महत्वपूर्ण है. वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों के कारण सरकारी खजाने को हर महीने 102 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा, "सरकार पेट्रोलियम पर प्रति लीटर 30 रुपये का नुकसान उठा रही है." "हालांकि, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के लिए अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है," 

VIDEO: अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर केंद्र पर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- शांति कहां है

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election