दमिश्क के आसपास सांप्रदायिक हिंसा जारी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 18

सीरिया की राजधानी के निकट जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई. मृतकों में जरामाना, सहनाया, अशरफियत सहनाया क्षेत्रों के 09 निवासी और सरकार समर्थक बलों के नौ सदस्य शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दमिश्क:

दमिश्क के दक्षिणी उपनगरों में सांप्रदायिक अशांति के बीच झड़पें तेज हो गई हैं. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार, अशरफियात सहनाया में आरपीजी सहित हल्के और मध्यम हथियारों के साथ फिर से संघर्ष होने की सूचना मिली है. सहनया और अशरफियत सहनया में गोलीबारी और कम से कम एक विस्फोट की खबर मिली है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह विस्फोट मोर्टार शेल के कारण हुआ था. इसके चलते जनरल सुरक्षा निदेशालय को दोनों शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू करना पड़ा.

मृतकों की संख्या हुई 18

एसओएचआर ने बताया कि हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई. मृतकों में जरामाना, सहनाया, अशरफियत सहनाया क्षेत्रों के 09 निवासी और सरकार समर्थक बलों के नौ सदस्य शामिल हैं. कम से कम 15 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. लगातार अस्थिरता के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

जरामाना में भी हुई थी घटना

इस झड़प से पहले जरामाना एक और बड़ी झड़प हुई थी. इसकी शुरुआत कथित तौर पर इस्लाम के लिए अपमानजनक मानी जाने वाली एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के ऑनलाइन प्रसार से हुई, जिसे कथित तौर पर एक अन्य धार्मिक समुदाय के एक सदस्य ने बनाया था. इस घटना ने सीरिया के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दिया, जिसमें अलेप्पो और होम्स जैसे विश्वविद्यालय शहर भी शामिल हैं, और अब यह और भी फैलता हुआ प्रतीत होता है, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार शाम को सहनाया के ऊपर इजरायली टोही विमानों की भी सूचना मिली, हालांकि हमलों की कोई रिपोर्ट नहीं थी. आगे की हिंसा की आशंका में, जरामाना में आंतरिक मंत्रालय के बलों को तैनात किया गया जबकि निवासियों ने क्षेत्र से भागना शुरू कर दिया.  एसओएचआर के अनुसार, कई परिवारों ने शहर छोड़ दिया.

अशांति की नवीनतम लहर ने व्यापक सांप्रदायिक संघर्ष की संभावना के बारे में चिंता बढ़ा दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Election Commission: जाती के आधार पर...चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव के बड़े आरोप
Topics mentioned in this article