पाकिस्तान में बवाल क्यों? इस्लामाबाद में पुलिस और इमरान खान समर्थकों के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (72) ने ‘‘चुराए गए जनादेश'', लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए ‘‘आह्वान'' किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों की पुलिस के साथ कल झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में आज उनके समर्थकों ने मार्च निकाला. इस दौरान फिर सुरक्षा बलों और हजारों समर्थकों के बीच झड़प हुईं. सुरक्षा बलों ने समर्थकों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. घटनास्थल पर मौजूद एएफपी स्टाफ ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागते हुआ देखा है.

एक पुलिसकर्मी की हुई मौत

इससे पहले सोमवार को भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई थी. इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए थे.पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को ‘‘बंधक'' बना लिया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) ने ‘‘चुराए गए जनादेश'', लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए ‘‘आह्वान'' किया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रातभर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया था.

मंत्री ने सवाल किया, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय कटी पहाड़ी पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में कांस्टेबल मुबाशिर की जान चली गई. जो लोग उन्हें राजनीतिक पार्टी कहते हैं, उनसे मैं पूछता हूं कि क्या वे इसके बाद भी ऐसा कहेंगे. इमरान खान के समर्थकों द्वारा पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाना...क्या यह राजनीति है.''

बुखारी ने कहा कि खान की पत्नी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बुशरा अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं.''

  • इमरान खान पिछले साल से जेल में बंद हैं.
  • उन्हें रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है.
  • उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं.

बुखारी ने कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने पुलिस अधिकारियों को निहत्थे रहने का निर्देश दिया. हालांकि, खान की पार्टी के कार्यकर्ता खैबर पख्तूनख्वा से हथियारों के साथ तबाही मचाने और हिंसा भड़काने के लिए आए. 

Advertisement

अभी जारी रहेगा मार्च

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. खान की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ हुई झड़पों के दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए और 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.'' उन्होंने कहा कि पार्टी का इस्लामाबाद की ओर मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक खान और अन्य राजनीतिक कैदियों की जेल से रिहाई नहीं हो जाती और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें- एक्शन में ट्रंप, कनाडा, मैक्सिको के उत्पादों पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाने का किया वादा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में एक तो कड़ाके की ठंड, ऊपर से जबरदस्त बारिश | Metro Nation @10