'चीन को धमकी देने वाला युग सदा के लिए जा चुका', माओत्से तुंग स्टाइल में जैकेट पहन बोले शी चिनफिंग

1921 की गर्मियों में माओ और शंघाई में मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारकों के एक समूह ने उस पार्टी की स्थापना की जो तब से दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक संगठनों में से एक बन गई है. अब सीपीसी के 9.5 करोड़ से ज्‍यादा सदस्‍य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश को संबोधित किया.
बीजिंग, चीन:

चीन (China) की सत्ताधारी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने गुरुवार को पार्टी के शताब्दी समारोह में देश के अपमानित उपनिवेश से महान शक्ति बनने की अपरिवर्तनीय यात्रा की सराहना की. इस मौके पर अपने देश के देशभक्तों और प्रतिद्वंद्वियों को याद दिलाने के लिए उन्होंने इतिहास की गहराई तक पहुंचने वाले भाषण दिए और देशभक्तों के बलिदान को याद किया.

राजधानी बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर माओत्से तुंग के विशाल चित्र के ऊपर, उस पोडियम से बोलते हुए, जहां से तुंग ने साल 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की घोषणा की थी, शी ने आय बढ़ाने और राष्ट्रीय गौरव को बहाल करने के लिए पार्टी की प्रशंसा की. राष्ट्रपति ने कहा, "चीन को धमकाए जाने का युग हमेशा के लिए चला गया है."

अफीम युद्धों की अधीनता से लेकर चीन में समाजवादी क्रांति की स्थापना के संघर्ष तक को रेखांकित करते हुए शी ने कहा कि पार्टी ने "राष्ट्रीय स्तर पर देश का कायाकल्प" किया है, जिसने लाखों लोगों को गरीबी से मुक्ति दी है और "विश्व विकास के परिदृश्य को बदल दिया है." शी ने इस मौके पर राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए "विश्व स्तरीय" सेना का निर्माण जारी रखने की कसम खाई.

Advertisement

भारत-चीन मुद्दे पर बोले पुतिन, पीएम मोदी और शी जिनपिंग 'जिम्मेदार नेता', दोनों मुद्दों को सुलझाने में सक्षम

इस ऐतिहासिक मौके पर माओ त्‍से तुंग की तरह जैकेट पहनकर पहुंचे शी चिनफिंग ने कहा कि अगर कोई विदेशी ताकत हमें आंख दिखाने का प्रयास करती है तो उसे चीन के 1.4 अरब लोगों की फौलादी ताकत से निपटना होगा. लद्दाख की ओर इशारा करते हुए शी ने कहा,  'हमने किसी को नहीं दबाया है, न ही आंख दिखाई है और न ही किसी अन्‍य देश के नागरिक को अपनी अधीन करने का प्रयास किया है और आगे भी ऐसा नहीं करेंगे.'

Advertisement

1921 की गर्मियों में माओ और शंघाई में मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारकों के एक समूह ने उस पार्टी की स्थापना की जो तब से दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक संगठनों में से एक बन गई है. अब सीपीसी के 9.5 करोड़ से ज्‍यादा सदस्‍य हैं.

Advertisement

चीन के साथ नजदीकी संबंधों के चलते अमेरिका, पश्चिमी देशों का पाकिस्तान पर ‘दबाव' : इमरान खान

समारोह की शुरुआत ‘फ्लाईपास्ट' के साथ हुई. इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए. इस मौके पर सैन्य परेड नहीं निकाली गई लेकिन सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों ने एक संक्षिप्त मार्च में भाग लिया. सैन्य बैंड के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने सीसीपी की प्रशंसा में गीत गाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: निर्दोष लोगों को मारोगे, Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर जोरदार हमला