लॉकडाउन वाले शहर में कोरोना फैलने पर चीनी अफसरों को दी गई सज़ा

चीन में ही वर्ष 2019 में सबसे पहले कोरोनावायरस का पता चला था. देश की राजधानी बीजिंग में फरवरी माह में विंटर ओलिंपिक के आयोजन के चलते कोराना के नए संक्रमण को लेकर 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चीन में ही वर्ष 2019 में सबसे पहले कोरोनावायरस का पता चला था
बीजिंग:

चीन के लॉकडाउन वाले शहर झियान (Xi'an) में वायरस प्रकोप के लिए दर्जनों अधिकारियों को दंडित किया गया है. चीन के अनुशासनात्‍मक  निकाय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीजिंग की सख्‍त 'जीरो कोविड अप्रोच' के तहत यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि चीन में ही वर्ष 2019 में सबसे पहले कोरोनावायरस का पता चला था. देश की राजधानी बीजिंग में फरवरी माह में विंटर ओलिंपिक के आयोजन के चलते कोराना के नए संक्रमण को लेकर 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है.  दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में अपने यहां केसों की संख्‍या को काफी कम कर दिया है, इसका श्रेय सख्‍त सीमा प्रतिबंध, लंबे क्‍वारंटाइन और 'टारगेटेड' लॉकडाउन को जाता है. हालांकि हाल के सप्‍ताह में केस फिर बढ़ने शुरू हुए हैं इसके बाद एक करोड़, 30 लाख की आबादी वाले झियान में गुरुवार से लोगों  को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है. यहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है और कारोबार/दुकानों  को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.   

सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लिन इंसपेक्‍शन की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि 26 अधिकारियों को कोरोनवायरस प्रकोप को रोकने में पर्याप्‍त सख्‍ती नहीं बरतने पर दंडित किया गया. Xi'an में गुरुवार को और 49 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, इसके साथ ही हाल के सप्‍ताहों में केसों की कुल संख्‍या 250 के पार पहुंच गई है. चीन में कोरोनावायरस को लेकर सख्‍त नीति अपनाए है और इसके प्रकोप को रोकने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों को नियमित रूप से हटाया जा रहा है और उन्‍हें फटकार लगाई जा रही है.

बयान में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि टेस्टिंग को लेकर ढीलाढाला रुख अपनाया गया.स्‍टेट मीडिया के अनुसार झियान के मामले अब तक बीजिंग सहित पांच अन्‍य शहरों में फैले हैं. गुरुवार कोलागू किए गए लॉकडउन नियमों मे अनुसार झियान में लोगों को जरूरी चीजें खरीदने के लिए हर दो दिन में केवल एक सदस्‍य को बाहर भेजने की इजाजत है. 

Advertisement
ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब
Topics mentioned in this article