चीन के शियान शहर ने कोविड-19 के चलते विदेशी उड़ानें रद्द कीं

गत नौ दिसंबर को शहर में कोविड-19 का स्थानीय प्रसार से जुड़ा एक मामला सामने आया था और तभी से एक करोड़ तीस लाख की आबादी वाला शहर लॉकडाउन में है. इसके बाद, स्थानीय प्रसार से जुड़े अनेक मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक चीनी स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि शिआन में कोविड​​​​-19 के प्रकोप के प्रसार को नियंत्रित कर लिया गया है
बीजिंग:

चीन के लोकप्रिय पर्यटन शहर शिआन ने कोविड​​-19 के बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया है. हवाई अड्डा प्राधिकरण ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने हालांकि कोरोना की स्थिति फिर से भयावह होने की आशंकाओं को खारिज किया. शहर घरेलू उड़ानों को पहले ही निलंबित कर चुका है जहां दिसंबर की शुरुआत से लॉकडाउन है. शिआन-जियानयांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि बुधवार से विदेशी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.

कोरोना के 3 केस मिलने के बाद चीन ने 12 लाख की आबादी वाले शहर में लगाया लॉकडाउन

गत नौ दिसंबर को शहर में कोविड-19 का स्थानीय प्रसार से जुड़ा एक मामला सामने आया था और तभी से एक करोड़ तीस लाख की आबादी वाला शहर लॉकडाउन में है. इसके बाद, स्थानीय प्रसार से जुड़े अनेक मामले सामने आए हैं.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जीनोम अनुक्रमण में इन मामलों की वजह कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया है. इस बीच, एक चीनी स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि शिआन में कोविड​​​​-19 के प्रकोप के प्रसार को नियंत्रित कर लिया गया है और शहर में महामारी के बड़े पैमाने पर फिर से भड़कने की आशंका नहीं है.

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच होम आइसोलेशन के नियमों में हुआ बदलाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article