चीन ने दिया पाकिस्‍तान को मदद का भरोसा, भारत के 2 'दुश्‍मन' फिर आए साथ!

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा: चीनी राजदूत
इस्‍लामाबाद:

चीन ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को मदद का भरोसा दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है और कई देशों से मध्यस्थता की गुहार लगा चुका है. ऐसे में एक बार फिर पाकिस्‍तान को चीन का साथ मिला है. पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर इस्लामाबाद और दिल्ली के बीच तनाव के बीच सोमवार को चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेगा. 

इस तरह की कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा

सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, जैदोंग ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की और पाकिस्तान एवं भारत के बीच तनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. बैठक के दौरान राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा हाल में उठाए गए कदमों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा हैं. 

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात तथा अपने बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ 'दृढ़ और निर्णायक' कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा

यह ताजा कदम भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा के लगभग दो सप्ताह बाद उठाया गया है, जिसमें आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र भूमि सीमा क्रॉसिंग का संचालन बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है. ‘रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, 'चीनी राजदूत ने चीन और पाकिस्तान के बीच स्थायी और समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता की पुष्टि की और इस रिश्ते को बहुत मजबूत बताया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है.' उन्होंने पाकिस्तान का दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जरदारी को धन्यवाद दिया और इस बात पर जोर दिया कि 'दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की दोनों देशों की साझा इच्छा को पूरा करने के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा.'

Advertisement

चीनी राजदूत ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की, जिन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच कराने के उनके प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: शिवसेना के मंत्री ने Ajit Pawar पर लगाया फंड डाइवर्ट करने का आरोप |City Center