कोविड के बढ़ते मामलों के बीच चीन का बड़ा फैसला, कोरोना केस का दैनिक आंकड़ा नहीं होगा जारी

चीन में कोरोना जिस तेजी के साथ फैल रहा है, उससे पूरी दुनिया एक बार फिर चिंतित नजर आ रही है. ऐसे में चीन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीन में कोरोना का कहर

चीन में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने दुनियाभर को डरा दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. इसलिए भारत समेत दुनिया के कई देशों ने फिर से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग, जिसने पिछले तीन वर्षों से देश के लिए दैनिक COVID-19 मामले के आंकड़े प्रकाशित किए हैं. अब उनकी तरफ से कहा गया है कि वह अब रविवार से कोविड केस का डाटा जारी नहीं करेंगे.

एनएचसी ने एक बयान में कहा, "प्रासंगिक कोविड ​​जानकारी संदर्भ और अनुसंधान के लिए चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा प्रकाशित की जाएगी," चीन सीडीसी कोरोना की स्थिति के बारे में अपडेट करेगा. आपको बता दें कि बीते दिन ही ये खबर आई थी कि चीन में इस सप्ताह एक दिन में ही लगभग 37 मिलियन मतलब 3 करोड़ 70 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो गए. यह आंकड़े दुनिया भर में जताए गए दावों से भी अधिक हैं. 

ये भी पढ़ें : "मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं..": चार्ल्स शोभराज को पकड़ने वाले पूर्व नेपाली पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें : ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने क्रिसमस पर राजनयिकों और कर्मचारियों को फोन कर दिया धन्यवाद

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh