पाकिस्तान के लिए चीन बनाएगा स्पेस स्टेशन और सैटेलाइट्स

चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक अंतरिक्ष केंद्र (Space Station) बनाने तथा उसके लिए और अधिक उपग्रह प्रक्षेपित करने सहित इस्लामाबाद के साथ अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाने की योजनाओं की शुक्रवार को घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चीन अभी खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बना रहा है, जिसके इस साल में पूरा हो जाने की उम्मीद है
बीजिंग:

चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक अंतरिक्ष केंद्र (Space Station) बनाने तथा उसके लिए और अधिक उपग्रह प्रक्षेपित करने सहित इस्लामाबाद के साथ अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाने की योजनाओं की शुक्रवार को घोषणा की. चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम:2021 परिप्रेक्ष्य' शीर्षक वाले श्वेत पत्र में पाकिस्तान का कई बार जिक्र किया गया है. इसे स्टेट काउंसिल या सेंट्रल कैबिनेट ने जारी किया है. इसमें चीन के बढ़ते अंतरिक्ष उद्योग के लिए भविष्य में उसके विस्तार की योजनाओं को रेखांकित किया गया है. चीन ने चंद्रमा और मंगल के लिए अपना अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया है.

China को फिर मनाएगा Pakistan, आतंक पीड़ित चीनी कर्मचारियों को देगा मोटा मुआवजा

शुक्रवार को जारी श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन "पाकिस्तान के लिए संचार उपग्रह विकसित करने और पाकिस्तान अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण में सहयोग करने को प्राथमिकता देगा. '' चीन अभी खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बना रहा है, जिसके इस साल पूरा हो जाने की उम्मीद है. श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन अगले पांच वर्षों में और अधिक अंतरिक्ष विज्ञान अन्वेषण करेगा.

पाकिस्तान नेवी की ताकत बढ़ी, चीन ने सौंपा अत्याधुनिक 054 युद्धपोत, जानें इसकी खासियत

इससे पहले, चीन ने पाकिस्तान को पहला टाइप 054 युद्धपोत सौंपा था. जोकि तकनीकी तौर पर काफी एडवांस्ड है और यह सतह से सतह पर, सतह से हवा में और पानी के अंदर मार करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा किसी भी रडार को चकमा देते हुए इसकी निगरानी करने की क्षमता भी बेहतरीन बताई जा रही है. उस युद्धपोत में अत्याधुनिक युद्ध प्रबंधन सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी वजह से यह पाकिस्तानी नेवी की क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा और भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Oppo Find X8 Series, xAI Grok अपडेट्स
Topics mentioned in this article