चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो
चीन ने अपनी एयरलाइनों से कहा है कि वे अमेरिकी की प्लेन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोइंग से जेट की डिलीवरी लेना बंद कर दें. यह रिपोर्ट मंगलवार, 15 अप्रैल को उस समय आई है जब चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहरा गया है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते यह रिपोर्ट छापी है. इस फाइनेंसियल न्यूज आउटलेट ने बताया कि बीजिंग ने अपने एयरलाइंस से अमेरिकी कंपनियों से विमान-संबंधी उपकरणों और भागों की खरीद को निलंबित करने के लिए भी कहा है.
जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से, दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं 'जैसे को तैसा' टैरिफ युद्ध में उलझी हैं. अमेरिका अब चीन से आयात पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगा रहा है. वहीं बीजिंग ने अमेरिकी आयात पर 125 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाया है.
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India














