China ने 35 लाख लोगों की Coronavirus जांच की शुरू, शंघाई में 51 की हो चुकी मौत

China Covid19 Cases: बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग जिले में सोमवार से तीन दिन तक 35 लाख से अधिक लोगों की जांच के आदेश दिए हैं, जिले में संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
China के Shanghai शहर में कोरोना 51 लोगों की मौत हो चुकी है
बीजिंग/ शंघाई:

चीन (China) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामले तेजी से फैल रहे हैं और शंघाई (Shanghai) में संक्रमण से 51 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने ज्यादा मामलों वाले जिले चाओयांग में 35 लाख से अधिक लोगों की जांच शुरू कर दी है. आधिकारिक मीडिया के अनुसार, बीजिंग की स्थानीय सरकार ने चाओयांग जिले में सोमवार से तीन दिन तक 35 लाख से अधिक लोगों की जांच के आदेश दिए हैं, जिले में संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं.

चाओयांग रोग निवारण एवं नियंत्रण टीम ने रविवार को एक नोटिस में कहा कि जिले में रहने वाले और वहां काम करने वालों की जांच की जाएगी.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में रविवार को 14 मामले सामने आए, जिनमें से 11 मामले चाओयांग जिले में थे, जो शहर का मध्य भाग है और जहां शीर्ष चीनी नेतृत्व रहता है. वहीं चीनी मुख्यभूमि में रविवार को 20,190 से अधिक मामले सामने आए, इनमें से अधिकतर में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे.

Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War