कोरोना ने फिर बढ़ाया चीन का सिरदर्द, 1 साल बाद कोविड के दो मरीजों की मौत

चीन में कोरोना का असर एक बार फिर दिखने लगा है. एक साल से भी अधिक समय के बाद चीन में कोरोना के मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से दुनिया के तमाम देश फिर से एहतियात बरतने पर गौर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चीन में तेजी से फैल रहा है कोरोना
बीजिंग:

चीन में एक बार कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चीन ने शनिवार को कोविड -19 से होने वाली दो मौत की पुष्टि की. दरअसल एक साल से अधिक समय में पहली बार हुआ है कि चीन में कोविड से कोई मौत हुई हों. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि ये दोनों मौत पूर्वोत्तर प्रांत जिलिन में हुईं. जनवरी 2021 के बाद से चीन में पहली बार मौत हुईं. जिसके बाद इस महामारी की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा 4,638 तक पहुंच गया.

कुल मिलाकर, चीन में शनिवार को 4,051 नए मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले 4,365 थे. स्वास्थ्य आयोग ने कहा, कुल मामलों से आधे से अधिक नए मामले जिलिन में मिलें. कोरोनोवायरस 2019 के आखिर में चीन के वुहान से फैला. इसके बाद इस संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन चीन ने सख्त नियम, लॉकडाउन के माध्यम से इसे बड़े पैमाने पर नियंत्रण में रखने का दावा किया.

इस दौरान चीनी सरकार की "शून्य-कोविड" पॉलिसी भी काफी चर्चा में रही. जिसके तहत कोविड संक्रमित इलाकों में सख्ती बरतीं जा रही है. पिछले कुछ दिनों में चीन में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि चीन अपनी शून्य-कोविड रणनीति पर कायम रहेगा. कुछ शहरों को बंद कर दिया गया है, जिसमें शेनझेन का दक्षिणी टेक हब भी शामिल है, जहां 17.5 मिलियन लोग रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूसी हमले में यूक्रेन में कई घर तबाह और बर्बाद, कारें चकनाचूर; सैटेलाइट तस्‍वीरों में दिख रहा खौफनाक मंज़र

Advertisement

शंघाई ने स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन लॉकडाउन को टाल दिया है. दैनिक रिपोर्ट किए गए नए मामले केवल तीन सप्ताह पहले 100 से कम से बढ़कर अब कई हज़ार प्रति दिन हो गए हैं. जिलिन ने मौजूदा हालात को देखते हुए आठ "अस्थायी अस्पताल" और दो क्वारइंटीन केंद्र बनाए हैं. इस सप्ताह जिलिन में अस्थायी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए विशाल क्रेनों मदद से हजारों बेड का बंदोबस्त किया गया है.

Advertisement

VIDEO: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 24वां दिन, मारियुपोल के बीच तक पहुंची रूसी सेना

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: 'भोले बाबा' के सत्संग में हुई भगदड़ पर न्यायिक जांच में किस पर लग रही है आंच?