ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने राफेल के खिलाफ अभियान चलाया, एक देश में रुकवा दी बिक्री- अमेरिकी कमीशन

अमेरिकी संसद में यूएस-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई चीन की करतूत, चीन ने राफेल के खिलाफ फेक प्रोपेगेंडा फैलान के लिए AI का इस्तेमाल किया, वीडियो गेम के विजुअल वायरल करवाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी संसद की रिपोर्ट में बताया गया कि चीन ने राफेल जेट की बिक्री कम करने के लिए फेक न्यूज अभियान चलाया था
  • चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद AI की मदद से भारतीय विमानों के नकली मलबे की तस्वीरें बनाई थीं, उन्हें फैलाया था
  • चीन ने वीडियो गेम के विजुअल का उपयोग कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से राफेल के नुकसान को दिखाने का प्रयास किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

चीन की साजिश एक बार फिर सामने आई है. चीन ने राफेल फाइटर जेट की बिक्री को कम करने और अपने खुद के बनाए J-35 फाइटर जेट को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक फेक न्यूज वाला कैंपेन चलाया था. अमेरिकी संसद में यूएस-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और उसके पाले आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और उसमें राफेल जेट ने पाकिस्तान को चोट देने का काम किया था.  

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अपना फेक प्रोपेगेंडा फैलान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से भारतीय विमानों के नकली 'मलबे' वाली तस्वीरें बनाईं. साथ ही उसने वीडियो गेम के विजुअल और तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया. इन सबको फैलाने और फेक कैंपेन चलाने के लिए चीन ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल किया. इसके जरिए चीन ने यह दिखाने की कोशिश की कि 7-10 मई के बीच भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारत के राफेल जेट नष्ट हुए हैं.

इसमें कहा गया है कि इस फेक कैंपेन का उद्देश्य चीन के अपने हथियारों की बिक्री को आगे बढ़ाना और फ्रांसीसी हथियारों के निर्यात को नुकसान पहुंचाना था. रिपोर्ट में कहा गया है, "चीनी दूतावास के अधिकारियों ने इंडोनेशिया को पहले से ही प्रक्रिया में चल रहे राफेल जेट की खरीद न करने के लिए मना लिया. इससे खुद का हथियार बेचने के लिए चीन का रास्ता साफ हो गया."

ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान को चीन की पूरी मदद मिली थी

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान की हर मुमकिन मदद कर रहा था. जुलाई में उपसेना प्रमुख (क्षमता विकास एवं निर्वाह)  लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने चीन-पाकिस्तान के इस नापाक नेक्सस के बेनकाब किया था. उनके मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की हर संभव मदद की थी. उनके मुताबिक इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान चीनी हथियारों की प्रयोगशाल बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान को चीन की पूरी मदद मिली, अगली बार तैयार रहना होगा- आर्मी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के खिलाफ 272 हस्तियों का Open Letter, Elections Commission को बदनाम करने का आरोप
Topics mentioned in this article