Taiwan को कब्जाने की तैयारी में China : 'विदेश मंत्री ने' चीनी सैन्य अभ्यास को बताया छलावा

ताइवान (Taiwan) पर लगातार चीन (China) की तरफ से कब्जे का खतरा मंडराता रहता है. चीन ताइवान को अपनी सीमा का हिस्सा मानता है और एक दिन उसे अपने कब्जे में लेने का प्रण ले चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
China ताइवान को घेर कर अपना बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ताइवान (Taiwan) ने मंगलवार को हथियारों के साथ अपनी रक्षा का अभ्यास किया और चीन (China) पर आरोप लगाया कि वो कई दिनों के सैन्य अभ्यास (Military Drills) के बाद ताइवान को कब्जे में करने की तैयारी कर रहा है. चीन ने पिछले हफ्ते ताइवान के नज़दीक अपना सबसे बड़ा हवाई और समुद्री सैन्य अभ्यास शुरू किया था. चीन ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की स्व-शासित ताइवान यात्रा (Taiwan Visit) से भड़क कर यह सैन्य अभ्यास शुरू किया था.  

ताइवान पर लगातार चीन की तरफ से कब्जे का खतरा मंडराता रहता है. चीन ताइवान को अपनी सीमा का हिस्सा मानता है और एक दिन उसे अपने कब्जे में लेने का प्रण ले चुका है. 

ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वु ने ताइपे में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन पर आरोप लगाया कि वह नैन्सी पेलोसी की यात्रा का बहाना बना कर ताइवान के खिलाफ सैन्य कार्यवाही करने जा रहा है. उन्होंने कहा, "चीन ने अपनी सैन्य अभ्यास को ताइवान पर कब्जे की तैयारी के तौर पर प्रयोग किया है." 

उन्होंने कहा, "चीन की असल इच्छा ताइवान जलडमरूमध्य और पूरे क्षेत्र की जैसी स्तिथि है, उसे बदलना है". चीनी सेना ने कहा कि उनकी ताइवानी सेना का सैन्यअभ्यास मंगलवार को भी जारी रहा और इसमें हवाई और समुद्री दस्तों ने अभ्यास किया.  चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चीन ताइवान को घेर कर सैन्य अभ्यास कर रहा है और इसमें संयुक्त नाकेबंदी और संयुक्त समर्थन अभियानों पर जोर दिया जा रहा है." 
 

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team