अंतरिक्ष स्टेशन के सबसे लंबे क्रू मिशन पर चीनी रॉकेट लॉन्च

इस मिशन पर रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों में दो अनुभवी लोग शामिल हैं. पायलट जाई जिगांग (55) और वांग यपिंग (41) और इनके अलावा मिशन में एक महिला यात्री ये गुआंगफू (41) भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने लंबे मिशन पर अंतरिक्ष स्टेशन भेजा.
बीजिंग:

अंतरिक्ष के सबसे लंबे क्रूम मिशन के लिए चीन ने शनिवार को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पर रॉकेट लांच किया. चीन के इस अंतरिक्ष मिशन पर तीन यात्री लगभग छह महीने अंतरिक्ष में बिताएंगे. शेनजो-13 अंतरिक्ष यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लांग मार्च-2एफ वाहन के साथ स्थानीय समयानुसार रात 12:25 पर रवाना हुआ.

इस मिशन पर रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों में दो अनुभवी लोग शामिल हैं. पायलट जाई जिगांग (55) और वांग यपिंग (41) और इनके अलावा मिशन में एक महिला यात्री ये गुआंगफू (41) भी शामिल हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि तीनों ने आधी रात (1600 GMT) के बाद उत्तर-पश्चिमी चीन के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान लॉन्च सेंटर से रवाने हुए. टीम के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने बिताने की उम्मीद है.

मिशन अपने 90-दिवसीय पूर्ववर्ती से दोगुना - तियांगोंग पर भविष्य के निर्माण के लिए उपकरण और परीक्षण प्रौद्योगिकी स्थापित करेगा.

2008 में देश का पहला स्पेसवॉक करने वाले पूर्व फाइटर पायलट 55 वर्षीय मिशन कमांडर झाई झिगांग ने कहा कि टीम पिछले मिशनों की तुलना में "अधिक जटिल" स्पेसवॉक करेगी.

अंतरिक्ष यात्री टीम में 41 वर्षीय सैन्य पायलट वांग यापिंग शामिल हैं, जो 2013 में अंतरिक्ष में चीन की दूसरी महिला बनने के बाद देश के अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाली पहली महिला बन जाएंगी.

टीम के अन्य सदस्य 41 वर्षीय पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पायलट ये गुआंगफू हैं. पिछला रिकॉर्ड तोड़ने वाला अंतरिक्ष मिशन तियांगोंग का पहला मिशन अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन महीने बाद सितंबर में पृथ्वी पर लौटा.

Advertisement

पूरा स्टेशन सोवियत "मीर" स्टेशन के समान होगा, जिसने 1980 से 2001 तक पृथ्वी की परिक्रमा की थी.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के Army Chief Asim Munir कहां गायब हैं? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article