चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, जानें भारत की कैसे बढ़ेगी चिंता?

चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने को मंजूरी देकर भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ये बांध बनने के बाद चीन रणनीतिक रूप से भी काफी सक्षम हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भारत सीमा के नजदीक चीन बना रहा जंबो डैम
बीजिंग:

चीन ने भारतीय सीमा के करीब तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया के सबसे बड़े बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जो 137 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली दुनिया की सबसे बड़ी बुनियादी परियोजना है, जिससे तटवर्ती राज्यों- भारत और बांग्लादेश में चिंताएं बढ़ गई हैं. बुधवार को सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चीनी सरकार ने ब्रह्मपुत्र के तिब्बती नाम यारलुंग ज़ंग्बो नदी के निचले इलाकों में एक जलविद्युत परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

इतना बड़ा डैम...

मॉर्निंग पोस्ट ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में छापा, चीन द्वारा बनाया जा रहा यह बांध हिमालय क्षेत्र में एक विशाल घाटी पर बनाया जाना है, जहां ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल प्रदेश और फिर बांग्लादेश में बहने के लिए एक बड़ा यू-टर्न लेती है. बांध में कुल निवेश एक ट्रिलियन युआन (137 अरब अमेरिकी डॉलर) से अधिक हो सकता है, जो चीन के अपने थ्री गोरजेस बांध, जिसे दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है, हांगकांग स्थित दक्षिण चीन सहित दुनिया पर किसी भी अन्य एक बुनियादी ढांचा परियोजना को बौना बना देगा. चीन ने पहले ही 2015 में तिब्बत में सबसे बड़े 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ज़म हाइड्रोपावर स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया है. ब्रह्मपुत्र बांध 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के एक प्रमुख नीति निकाय प्लेनम द्वारा अपनाए गए राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास और दीर्घकालिक उद्देश्यों का हिस्सा था.

भारत की बढ़ीं चिंताएं...

चीन के इस डैम को लेकर भारत और बांग्‍लादेश की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि यह बाँध चीन को जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए सशक्त बना देगा. इसका आकार इतना बड़ा है कि बीजिंग को शत्रुता के समय सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने में भी सक्षम बना सकता है. भारत भी अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है. भारत और चीन ने सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 2006 में विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र (ईएलएम) की स्थापना की, जिसके तहत चीन बाढ़ के मौसम के दौरान भारत को ब्रह्मपुत्र नदी और सतलज नदी पर जल विज्ञान संबंधी जानकारी प्रदान करता है.

Advertisement

चीन कहां बना रहा जंबो डैम

यह बांध मुख्य भूमि चीन के सबसे अधिक वर्षा वाले हिस्सों में से एक में बनाया जाएगा, जहां पानी का प्रचुर प्रवाह होगा. 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाइड्रोपावर स्टेशन से हर साल 300 बिलियन kWh से अधिक बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो 300 मिलियन से अधिक लोगों की वार्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. 2020 में, चीन के स्वामित्व वाले पावर कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष यान झियोंग को मीडिया में यह कहते हुए देखा गया था कि यारलुंग त्संगपो पर स्थित स्थान दुनिया के सबसे अधिक जलविद्युत-समृद्ध क्षेत्रों में से एक था.

Advertisement

नदी की जलविद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए नदी के आधे प्रवाह को लगभग 2,000 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की गति से मोड़ने के लिए नामचा बरवा पर्वत के माध्यम से चार से छह 20 किमी लंबी सुरंगें खोदी जानी चाहिए. यान ने कहा कि यारलुंग ज़ंग्बो नदी के बहाव क्षेत्र का जलविद्युत दोहन एक जलविद्युत परियोजना से भी अधिक है. यह पर्यावरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, जीवन स्तर, ऊर्जा और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए भी सार्थक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अलविदा मनमोहन सिंह : PM मोदी समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: दुकानदार की पिटाई पर भड़के Sanjay Nirupam | Maharashtra Language Controversy
Topics mentioned in this article