'चीन को देना पड़ रहा 245% तक टैरिफ,' व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में अमेरिका ने बताई यह वजह

Us China Tariff: अमेरिका ने कहा है कि चीन को "अपनी जवाबी कार्रवाई के कारण" अब अमेरिका में माल के आयात पर 245 प्रतिशत तक के टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Trump Tariff on China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर (Trump Tariff) अब तेज होता जा रहा है. अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर दबाव बढ़ाया है. अमेरिका ने कहा है कि चीन को "अपनी जवाबी कार्रवाई के कारण" अब अमेरिका में माल के आयात पर 245 प्रतिशत तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस, व्हाइट हाउस ने अपने फैक्ट शीट में कही है.

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि लिबरेशन डे पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन सभी देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जो अमेरिका पर हाई टैरिफ लगाते हैं. टैरिफ को फिर रोक दिया गया क्योंकि 75 से अधिक देश नए व्यापार डील पर बातचीत करने के लिए अमेरिका के पास पहुंचे. "इन चर्चाओं के बीच इंडिविजुअल (देशों पर व्यक्तिगत) टैरिफ को फिलहाल रोक दिया गया है, चीन को छोड़कर, जिसने जवाबी कार्रवाई की. चीन को अब अपनी जवाबी कार्रवाई के कारण अमेरिका में आयात पर 245% तक के टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है."

अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध लड़ने से नहीं डरते- चीन

चीन ने बुधवार को चेतावनी दी कि वह अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध लड़ने से "डरता नहीं" है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि बातचीत की मेज पर आना बीजिंग पर निर्भर करता है. प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट द्वारा एक ब्रीफिंग में पढ़े गए एक बयान के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "गेंद चीन के पाले में है. चीन को हमारे साथ एक समझौता करने की जरूरत है."

Advertisement

जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "अगर अमेरिका वास्तव में बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करना चाहता है, तो उसे अत्यधिक दबाव डालना बंद करना चाहिए, धमकी देना और ब्लैकमेल करना बंद करना चाहिए और समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ के आधार पर चीन से बात करनी चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad
Topics mentioned in this article