ट्रंप के 'टैरिफ बम' के पहले मार्च में 12.4% बढ़ा चीन का निर्यात, अमेरिकी मार्केट में भी पकड़ मजबूत की

चीन के निर्यात में मार्च में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसी अवधि में आयात में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. अमेरिका के चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ में बढ़ोतरी के बीच चीनी सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग

चीन के निर्यात में मार्च में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसी अवधि में आयात में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. अमेरिका के चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ में बढ़ोतरी के बीच चीनी सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, यानी चीन से निर्यात 2025 के पहले तीन (जनवरी-मार्च) महीनों में सालाना आधार पर में 5.8 प्रतिशत बढ़ा, जबकि आयात में सात प्रतिशत की गिरावट आई. चीन का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष मार्च में 27.6 अरब डॉलर रहा, जबकि इसके निर्यात में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 76.6 अरब डॉलर रहा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों में हाल ही में किए गए संशोधनों के अनुसार चीन को अमेरिका को किए जाने वाले अधिकतर निर्यातों पर 145 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, निर्यात में सबसे अधिक वृद्धि चीन के दक्षिण-पूर्वी एशियाई पड़ोसियों से हुई जहां मार्च में चीन से निर्यात में सालाना आधार में करीब 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. अफ्रीका को निर्यात 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है.

सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता ल्यू डालियांग ने कहा कि चीन ‘‘ जटिल व गंभीर स्थिति '' का सामना कर रहा है, लेकिन वह घुटने नहीं टेकेगा. उन्होंने चीन के विविध निर्यात विकल्पों और विशाल घरेलू बाजार की ओर इशारा करते हुए यह बात कही. चीनी आयात में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चीन लगातार 16 वर्षों से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक रहा है, जिसने वैश्विक आयात में अपनी हिस्सेदारी लगभग आठ प्रतिशत से बढ़ाकर 10.5 प्रतिशत कर ली है.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में और भविष्य में चीन का आयात वृद्धि क्षेत्र बहुत बड़ा है और बड़ा चीनी बाजार हमेशा दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर है.''

वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया दौरे पर शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को क्षेत्रीय दौरे के तहत वियतनाम की यात्रा पर निकले. वह मलेशिया और कंबोडिया भी जाएंगे. इससे उन्हें अन्य एशियाई देशों के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा, जो संभावित रूप से भारी टैरिफ का सामना कर रहे हैं. हालांकि पिछले हफ्ते अमेरिका ने इस फैसले को 90 दिन के लिए टाल दिया था.

वियतनाम में पिछले महीने चीन का निर्यात सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इसके आयात में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई. भले शी जिनपिंग की यात्रा पहले से ही निर्धारित थी लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के चलते यह यात्रा और महत्वपूर्ण हो गई है.

Advertisement

(इनपुट- एपी)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने फिर लगाया EC पर आरोप, Lok Sabha में जीते, विधानसभा में हार गए, मुझे 2014 से ही...
Topics mentioned in this article