पाकिस्तान नेवी की ताकत बढ़ी, चीन ने सौंपा अत्याधुनिक 054 युद्धपोत, जानें इसकी खासियत

चीन ने पाकिस्तान को पहला टाइप 054 युद्धपोत सौंपा है. दावा है कि यह युद्धपोत तकनीकी तौर पर काफी एडवांस्ड है और यह सतह से सतह पर, सतह से हवा में और पानी के अंदर मार करने की क्षमता रखता है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
बीजिंग:

चीन ने पाकिस्तान को पहला टाइप 054 युद्धपोत सौंपा है. दावा है कि ये युद्धपोत (Most Advanced Warship) तकनीकी तौर पर काफी एडवांस्ड है और यह सतह से सतह पर, सतह से हवा में और पानी के अंदर मार करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा किसी भी रडार को चकमा देते हुए इसकी निगरानी करने की क्षमता भी बेहतरीन बताई जा रही है. इस युद्धपोत में अत्याधुनिक युद्ध प्रबंधन सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी वजह से यह पाकिस्तानी नेवी की क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा और भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

US ने कहा- 2030 तक चीन बना लेगा 1000 से ज्यादा परमाणु ह​थियार, चीन बोला- "पूर्वाग्रह से ग्रसित"

​चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार -चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSSC) ने इस युद्धपोत को डिजाइन किया है और इसे शंघाई में हुए एक आयोजन के दौरान पाकिस्तान नेवी को सौंपा गया. द ग्लोबल टाम्स के पाकिस्तान नेवी की ओर से मिली स्टेटमेंट के अनुसार इस युद्धपोत का नाम पीएनएस तुगरिल PNS Tughril रखा गया है. पाकिस्तानी नेवी के लिए इस तरह के चार युद्धपोत बनाए जाने हैं, यह पहला है.CSSC ने बताया कि यह युद्धपोत चीन की ओर से निर्यात किया गया अब तक का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड युद्धपोत है. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर